Begin typing your search...

Aaj Ka Rashifal: 19 जून को इस राशि पर बरसेगा पैसा, तो किसी को लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. दिन चुनौतियों से भरा रहने वाला होगा. वहीं, आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती है. जिसे आप बखूबी तौर पर निभाने में कामयाब रहेंगे. चलिए जानते हैं काम, सेहत और रिश्तों में कैसा रहेगा आज का दिन.

Aaj Ka Rashifal: 19 जून को इस राशि पर बरसेगा पैसा, तो किसी को लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर, जानें कैसा रहेगा आज का दिन
X
( Image Source:  Freepik )
State Mirror Astro
By: State Mirror Astro

Updated on: 19 Jun 2025 6:00 AM IST

मिथुन राशि को आज कामकाज के सिलसिले में किसी दूसरे की मदद की जरूरत होगी. कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. वहीं, आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा.आज का दिन सभी राशियों के लिए मिश्रित फल लेकर आया है. कुछ राशियों के लिए यह दिन सफलता और खुशियों से भरा रहेगा, वहीं कुछ को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

मेष राशिफल

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला होगा. किसी नए काम की आज शुरुआत कर सकते हैं जिसमें अच्छी सफलता मिलेगी. दिन ऊर्ज और आत्मविश्वास ले भरा रहने वाला होगा. लाभ के अच्छे मौके आज मिल सकते हैं. पारिवारिक और प्रेम जीवन में आज के दिन मिठास बनी रहेगी. आपको स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सावधानी बरतनी होगी.

वृषभ राशिफल

वृषभ राशि वालों को आज कार्यक्षेत्र में काम के प्रति उत्साह बना रहेगा. कामकाज को लेकर आज के दिन कुछ तनाव में रह सकते हैं. कोई गलती होने से वरिष्ठ अधिकारियों से आपको डांट सुननी पड़ सकती है. धन के मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी. जो लोग किसी अगर व्यापार करते हैं उनके लिए आज का दिन मुनाफा हासिल करनके के अच्छे मौके मिलेंगे. परिवार में खुशियां आएंगी और बच्चों संग मौज-मस्ती में समय बीतेगी.

मिथुन राशिफल

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ से भरा रहेगा. कामकाज के सिलसिले में आपको आज किसी दूसरे की मदद की जरूरत होगी. आज आपके मन कुछ दुविधा रह सकती है. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन कुछ नए मौके बन सकते हैं जिसमें आपको कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी आज के दिन आपको लगाने पड़ सकते हैं जिसमें आपको कानूनी प्रक्रियों से गुजरना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा. साथी संग कहीं रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं.

कर्क राशिफल

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहेगा. दिन चुनौतियों से भरा रहने वाला होगा. धन हानि होने की भी संभावना है ऐसे में किसी मामले में आपको बहुत ही सोच-समझकर निर्णय लेना होगा और आगे बढ़ें. लेकिन वहीं आज किसी पुराने वाद-विवादों का निपटारा होगा. आर्थिक मामलों में स्थिरता रहेगा. घर-परिवार में आज के दिन आपको बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा. जो लोग नौकरीपेशा हैं आज के दिन उनको थोड़ा संभलकर चलना होगा नहीं तो काम में कोई गडबड़ी कर सकते हैं और विरोधी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. सेहत पर आज के दिन ध्यान देने की जरूरत है.

सिंह राशिफल

सिंह राशि वालों को आज के दिन एक साथ कई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. दिन ऊर्जा, उत्साह और जोश से भरा रहेगा. आपको आज के दिन कम प्रयासों में अच्छी सफलता मिल सकती है. व्यापार में कोई बड़ी डील या फिर बड़ा मुनाफा हासिल होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी. नौकरीपेशा जातकों को आज के दिन नई नौकरी की खोज पूरी हो सकती है जिसमें सैलरी में बढ़ोतरी होने के साथ प्रमोशन भी मिलेगा. परिवार में घर के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. लेकिन इस दौरान आपको अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

कन्या राशिफल

कन्या राशि वालों को आज के दिन उनको भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. कई काम बिना रुकाट के पूर्ण होंगे. सुख-समृद्धि से भरा दिन होगा. आपका मन प्रसन्न रहेगा जिससे अपनों के लिए खुलकर खर्च करेंगे. कामकाज के सिलसिले में आपको कोई बड़ी कामयाबी आज के दिन इंतजार में है. लाभ के अवसरों में वृद्धि होने से कोई भी निर्णय को बहुत ही सोच-समझकर करना होगा. आज के दिन आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. दिन के कुछ हिस्से में आपको कामयाबी का स्वाद चखने को मिलेगा वहीं को कुछ मामलों में आपको नुकसान उठाना भी पड़ सकता है. आपको आर्थिक लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. दोस्तों और परिवार के सदस्यों को भरपूर साथ मिलेगा. वैवाहिक जीवन जीने वाले जातकों को आज के दिन अपने जीवन साथी संग कुछ रोमंटिक और खूबसूरत पल बिताने के अवसर मिल सकते हैं. आज के दिन आपको वाहन चलाते समय कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी.

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि वालों को आज के दिन कुछ संभलकर रहना होगा. कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं जिससे कुछ बाधाएं आ सकती हैं. ऐसे में आपके अपनी भावनाओं को संभालकर रखना होगा और क्रोध को काबू में करना होगा. इसके अलावा आज के दिन उन लोगों को अच्छा लाभ मिलते हुए दिखाई पड़ रहा है जो जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. कुछ पुराने मामले फिर से उभर सकते हैं जिसमें आपको कानूनी दांव-पेंच से गुजरना पड़ सकता है. आपको आज के दिन सेहत का ध्यान रखना होगा.

धनु राशिफल

आज के दिन आपको कार्यक्षेत्र में कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिल सकती है. जिसे आप बखूबी तौर पर निभाने में कामयाब रहेंगे. आज के दिन आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे धन लाभ के अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही साथ कोई ऐसा काम भी पूरा हो सकता है जो कई दिनों से नहीं पा रहा था. आर्थिक स्थिति में आज के दिन मजबूती आएगी. परिवार के सदस्यों संग किसी तरह का धार्मिक आयोजन कर सकते हैं.

मकर राशिफल

मकर राशि वालों के लिए आज के दिन कुछ अच्छे समाचार सुनने को मिल सकते हैं. किसी नई योजना पर आज के दिन काम आगे की तरफ बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में आज के दिन कुछ रुकावटें आ सकती हैं. पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा और परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ेगा. वहीं जो लोग नौकरी में हैं आज के दिन उनको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिल सकती है. आज के दिन प्रेम संबंधों में आपको कदम आगे रखना होगा. साथी संग मेल मिलाप के सिलसिले को बढ़ाना होगा. आज के दिन सिरदर्द, खांसी और कमजोरी की समस्या हो सकती है.

कुंभ राशिफल

आज के दिन आपको मनमुताबिक काम करने का मौका मिलेगा. योजनाएं सफल होंगी और दिन ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता से भरा रहने वाला होगा. जो लोग किसी नौकरी में हैं या फिर व्यापार में हैं दोनों ही जगहों पर लाभ के संकेत हैं. आज के दिन आपको परिवार और दोस्तों का भरपूर साथ मिलेगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. काम को लेकर आज के दिन भागदौड़ ज्यादा रहेगी.

मीन राशिफल

मीन राशि वालों को आज के दिन कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियां मिल सकती है. काम के सिलसिले में आज के दिन आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति में अच्छा सुधार देखने को मिलेगा. वैवाहिक जीवन में आज के दिन कुछ उथल-पुथल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में जीवनसाथी संग कुछ मतभेद हो सकते हैं और इसको समय पर सुलझाना आपके लिए बेहतर रहेगा. धैर्य और संयम के साथ आपको किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. सेहत ठीक रहेगी लेकिन आज के दिन किसी को धन उधार देने से बचें. इसे पढ़कर इंट्रोडक्शन बनाकर दें

धर्म
अगला लेख