15 June Ka Rashifal: मेष को होगा मुनाफा, सिंह को नुकसान, जानें आज किसकी झोली भरेगी किस्मत से?
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. वहीं, आज का दिन सिंह राशि वालों के परेशानी से भरा हो सकता है. आपके हाथ से कोई चीज जाने वाली है. चलिए जानते हैं क्या कहता है 12 राशियों का आज का हाल.

हर दिन की शुरुआत कुछ नए संकेतों और संभावनाओं के साथ होती है. आज का दिन यानी 15 जून 2025 सभी 12 राशियों के लिए कोई नई सौगात, कोई चेतावनी या कोई शुभ संदेश लेकर आया है. किसी को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलने वाली है, तो कोई निवेश से लाभ कमाएगा.
वहीं कुछ राशि वालों को आज सतर्क रहने की भी जरूरत है, चाहे वह स्वास्थ्य से जुड़ा हो या फिर धन और संबंधों से. ज्योतिष के अनुसार, आज ग्रहों की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि पर पड़ेगा.
मेष राशिफल
मेष राशि वालों को आज के दिन कुछ अतिरिक्त प्रयास करने होंगे.आपको आज के दिन कोई अच्छी खबर सुनने को भी मिल सकती है.नई योजना की शुरुआत करने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.निवेश से खूब लाभ भी मिल सकता है.वहीं आज के दिन कार्यक्षेत्र में आपको शत्रु आपके ऊपर हावी हो सकते हैं. ऐसे में संभलकर चलना होगा.आपको किसी दूसरे के कहने पर कोई बात या काम नहीं करना होगा नहीं तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.परिवार में किसी सदस्य की कामयाबी पर कोई छोटा आयोजन भी हो सकता है.जो लोग नौकरी की तलाश में उनको आज इसमें कामयाबी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें :जानिए महामृत्युंजय मंत्र के जाप करने से क्या-क्या होते हैं फायदे और सही विधि ?
वृषभ राशिफल
वृषभ राशि वालों को आज के दिन भाग्य उनका अच्छा साथ देगा.आर्थिक पक्ष आज के दिन ज्यादा मजबूत रहेगा जिससे अतिरिक्त धन लाभ के कुछ मौक आएंगे.मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.आपको अपने मित्रों या ससुराल पक्ष की तरफ से बड़ा लाभ मिल सकता है.आज के दिन आपका मन कुछ दान-पुण्य और सामाजिक कार्यों को करने के में बीतेगा.जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.सेहत के मामले में दिन खत्म होने के साथ कुछ दिक्कतें शुरू हो जाएंगी.आपको शाम के समय संतुलित भोजन करना होगा.
मिथुन राशिफल
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा दिन रह सकता है.आपके कार्यस्थल पर काम का बोझ ज्यादा रहेगा और सामाजिक दायरा भी ज्यादा रहेगा.आज के दिन आपको अपने भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा.जो लोग नौकरी में उनके लिए दिन अच्छा बीतेगा.आपके काम की तारीफ हर कोई करेगा और सलाह लेगा.आज के दिन आपके कुछ ऐसे काम पूरे होंगे जो बहुत दिन से अधूरे थे.सरकारी कामों लगे लोगों पर आज के दिन कुछ दबाव देखने को मिलेगा.करियर के मामले में आज के दिन किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है.लव लाइफ में आज प्यार और सम्मान दोनों बराबर बरकरार रहेगा.
कर्क राशिफल
कर्क राशि वालों को आज के दिन मनमुताबिक काम मिलेगा.आय के मौकों में वृद्धि होगी जिससे आपका बैंक बैलेंस अच्छा रहेगा.आपको साहस और उत्साह में वृद्धि देखने को मिलेगा लेकिन इसका इस्तेमाल आपको सही जगह पर करना होगा.लेन-देन के मामलों में आपको सतर्क रहना होगा.आपको कुछ फैसले आज के दिन बहुत ही सोच-समझकर करना होगा.भौतिक सुख-सुविधाओं का आनंद आज के दिन आप करने में कामयाब होंगे.लेकिन आज के दिन पारिवारिक मामलों में घर के किसी सदस्य से बहस हो सकती है.सेहत का ध्यान देने की जरूरत होगी नहीं तो खांसी-जुखाम हो सकता है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी से भरा रह सकता है.कोई महत्वपूर्ण चीज खो सकती है, जिससे आप चिंतित रहेंगे.इससे अलावा आज आपको आर्थिक लेनदेन में थोड़ा सतर्क रहना होगा साथी ही अपनी वाणी और गुस्से को नियंत्रण में रखना होगा.वहीं जो लोग नौकरी में हैं उनके लिए आज का दिन शुभ साबित होगा क्योंकि आपको को बड़ पद और जिम्मेदारी दी जा सकती है.व्यापार में आज के दिन कोई नई डील होने से बैंक बैलेंस के साथ परिस्थितियों में बदलाव आ सकता है.लव लाइफ के मामले में आज का दिन अच्छा रहेगा और वैवाहिक जीवन जीने वाले लोग जीवनसाथी संग कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
कन्या राशिफल
कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन शुभ और पहले के मुकाबले बेहतर बीतेगा.कमाई के मामले में आज दिन आपके पक्ष में रहेगा.कोई बड़ा आर्डर मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले बेहतर रह सकती है.आज के दिन उधार दिया हुआ धन वापस मिल सकता है.किसी गंभीर मामले में आपको बहुत ही सोच-समझकर फैसला लेना होगा.आय के स्त्रोतोंमं इजाफा होगा.
तुला राशिफल
आज के सितारे आपके पक्ष में काम करते हुए दिखाई देंगे.दिन उपलब्धि और सफलता से भरा रहने वाला होगा.कुछ नया काम करने का मौका मिलेगा.वैवाहिक जीवन में आपके लिए बहुत बहुत कुछ करने को मिलेगा.मित्रों और सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा.जो लोग नई नौकरी की तलाश में उनको आज के दिन काफी हद तक कामयाबी मिलती दिखाई दे सकती है.प्रेम संबंधों में आज के दिन साथी संग कुछ रोमांटिक बातें और पल व्यातीत करने का मौका आपको मिल सकता है.
वृश्चिक राशिफल
आज का दिन पहले के मुकाबले बहुत ही बेहतर रहेगा.दिन उत्साह, सफलता और जोश से भरा रहेगा.सितारे आपके पक्षल में रहेंगे.दिन अनुकूल और सकारात्मक रहेगा.आज के दिन आपको घूमने-फिरने , मौज-मस्ती और खाने-पीने का भरपूर आनंद प्राप्त होगा.आपकी सभी तरह की इच्छाएं पूरी होंगी.वहीं जो लोग व्यापार में उनको आज के दिन थोड़ा संभलकर रहना होना नहीं तो विरोधी आपका काम बिगाड़ सकते हैं.शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों और छात्रों को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
धनु राशिफल
आज के दिन कोई महत्वपूर्ण काम पूरा हो सकता है.आपको आज के दिन किसी अनुभवी व्यक्ति से कोई सीख मिल सकती है.दिन में शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है और भौतिक सुख-साधनों में आज के दिन इजाफा हो सकता है.जिन लोगों का कोर्ट-कचहरी में कोई मामला है उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.जो लोग जमीन से जुड़े कारोबार में हैं उनको कोई अच्छी डील मिल सकती है.कुल मिलाकर भाग्य का साथ मिलेगा.जीवनसाथी संग किसी धार्मिक यात्रा की कोई योजना बन सकती है.
मकर राशिफल
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन किसी चमत्कार से कम नही होगा.जो काम आपके लिए नामुकिन था आज उसके पूरा होने की संभावना काफी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है.दिन लाभकारी और शुभता से भरा रहेगा.आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा.लोगों संग मेल-मिलाप रहेगा.आज के दिन कुछ उलझनें सुलझ सकती है.जो लोग आज के दिन वाहन का सुख प्राप्त करना चाह रहे हैं आज के दिन उनकी यह इच्छा पूरी हो सकती है.सेहत के मामले में आज के दिन आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी ।
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन सफलता से भरा रहेगा.भाग्य का साथ मिलेगा.आय के कई स्त्रोतों के साधन देखने को मिल सकता है.कार्यक्षेत्र में आप अपनी बुद्धि, विवेक और सकारात्मक सोच से बहुत सारा लाभ उठाने में कामयाब हो सकते हैं.जो लोग कानून से जुड़ें उनको आज के दिन अपने विरोधियों से सावधान रहना होगा.धन के मामले में आज आप बहुत ही लकी रहेंगे.कुछ पुरानी योजनाओं से आपको लाभ मिल सकता है.
मीन राशिफल
मीन राशि वालों के लिए आज के दिन अपनी आय और व्यय के बीच में संतुलन बना कर चलना होगा.आपको आज के दिन बेफिजूल के खर्चों से बचना होगा और किसी को धन उधार देने से बचना भी होगा.जो लोग नौकरीपेशा है आज के दिन उनको मनचाहा काम मिल सकता है.आज के दिन धर्म-कर्म में मन लगेगा.कोई छोटा धार्मिक आयोजन किया जा सकता है.भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा.वहीं जो लोग कहीं बाहर जाना चाहते हैं उनको आज के दिन किसी दूसरे से वाहन मांगकर नहीं चलाना होगा नहीं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.