जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद, CM भगवंत मान का ऐलान
शिक्षक दिवस पर सीएम भगवंत मान ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होने कहा कि वह खुद एक शिक्षक के बेटे हैं और उनकी समस्याओं से वाकिफ भी है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कि राज्य में शिक्षकों के खाली पद बहुत जल्द भरे जाएंगे. इसमें भी पंजाबी भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिकता से होगी. सीएम भगवंत मान गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज पंजाबी भाषा को प्रोत्साहन की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने छात्रों को पंजाबी भाषा को सही ढंग से बोलने और लिखने के लिए प्रेरित किया. कहा कि ऐसा करने से बच्चे अपनी गौरवशाली विरासत को सहेज सकेंगे. उन्होंने सरकार के स्तर पर भी इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.
राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं. इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने खुद स्कूलों में जाकर स्थिति देखी है और सभी खाली पदों को भरने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपने राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लिया है और इस दिशा में वह कई महत्वपूर्ण पहल कर चुके हैं. जल्द ही इसके परिणाम भी आने लगेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम मान से राज्य के सभी स्कूलों में हुए पीटीएम की सराहना की. उन्होंने कहा कि पहली बार इस तरह का आयोजन राज्य के सभी स्कूलों में हुआ है.
भावुक हो गए सीएम भगवंत मान
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों में पीटीएम की व्यवस्था शुरू होने से शिक्षा के स्तर में सुधार होगा और बच्चों के परिजन भी शिक्षा व्यवस्था में सहयोग कर सकेंगे. सीएम मान ने इसी कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों से संवाद किया. इस दौरान वह थोड़ी देर के लिए भावुक भी हो गए थे. कहा कि वह खुद एक शिक्षक के बेटे हैं और शिक्षकों की समस्याओं से वाकिफ भी हैं. इसलिए इसमें सुधार भी वह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार प्रिंसिपल और शिक्षकों को देश विदेश में भेज कर उन्हें प्रशिक्षण दिला रही है. यह बड़ी खुशी और संतोष की बात है कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं.