मायके में पत्नी बंधक, छुड़ाने पहुंचा पति ससुर ने पीट पीटकर ले ली जान
आरोपियों की बेटी के साथ राजवीर ने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था. शुरू में तो आरोपियों ने अपनी बेटी से रिश्ता तोड़ लिया था, लेकिन बाद में वह बातचीत करने लगे.

अमृतसर में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां करीब दर्जन भर लोगों ने एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी है. युवक आरोपियों का दामाद था और उसने आरोपियों के परिवार की लड़की से तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था. यह वारदात हाशमपुरा गांव की है. मृतक की पहचान गांव छन्नघोगा के रहने वाले राजबीर सिंह के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और बंधक बनाकर मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस वारदात के संबंध में भिंडीसैदा के रहने वाले सुखदेव सिंह ने पुलिस में शिकायत दी है.
बताया कि हाशमपुरा के रहने वाले वजीर सिंह की बेटी जशनप्रीत कौर और राजवीर सिंह के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. करीब तीन साल पहले दोनों ने भागकर शादी कर ली और उसके बाद राजवीर जशनप्रीत के साथ अपने घर में रहने लगा. इस शादी से जशनप्रीत के पिता वजीर सिंह और उनके परिवार के लोग खुश नहीं थे और उससे अपना संबंध तोड़ लिया था. हालांकि कुछ दिनों बाद जशनप्रीत को बेटी हुई और इसके बाद वजीर सिंह और परिवार वाले उससे बातचीत करना शुरू कर दिए. इसी क्रम में कुछ दिन पहले जशनप्रीत कौर को उसके पिता वजीर सिंह ने फोन कर मायके बुलाया था.
मायके जाने के लिए बहुत खुश थी जशनप्रीत
जशनप्रीत अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचीी,लेकिन वहां उसे बंधक बना लिया गया. 25 अगस्त को मौका मिलने पर जशनप्रीत ने चुपके से अपने पति को इसकी जानकारी दी. बताया कि उससे फोन छीन लिया गया है. इसके बाद राजवीर अपनी तीन बहनों राजविंदर कौर, सुमनप्रीत कौर और शिंदर कौर के अलावा दोस्त राजू सहित सात आठ लोगों को लेकर जशनप्रीत कौर के मायके पहुंचा. वहां आरोपी पहले से हथियारबंद होकर बैठे थे. जैसे ही ये लोग पहुंचे, आरोपियों ने हमला शुरू कर दिया. राजबीर सिंह के ऊपर वजीर सिंह एवं अन्य लोगों ने दातर और किरचों से वार किया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.