Begin typing your search...

इस विंटर सीजन ट्राई करें बी टाउन सेलेब्स के ये ट्रेंडी लुक्स, लगेंगी कमाल

सर्दियों के फैशन में अब सिर्फ ऊनी स्वेटर और जैकेट्स ही नहीं बल्कि कई तरह के स्टाइलिश विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स जिनकी मदद से आप इस सर्दी में स्टाइलिश दिख सकती हैं:

इस विंटर सीजन ट्राई करें बी टाउन सेलेब्स के ये ट्रेंडी लुक्स, लगेंगी कमाल
X
Social Media
( Image Source:  Social Media )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Nov 2024 6:49 PM

Winter stylish outfits : ठंड का मौसम आते ही हम सभी गर्म कपड़ों में लिपट जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप गर्म रहते हुए भी स्टाइलिश दिख सकती हैं? सर्दियों के फैशन में अब सिर्फ ऊनी स्वेटर और जैकेट्स ही नहीं बल्कि कई तरह के स्टाइलिश विकल्प मौजूद हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स जिनकी मदद से आप इस सर्दी में स्टाइलिश दिख सकती हैं:

शॉर्ट जैकेट्स

शॉर्ट जैकेट्स सर्दियों में स्टाइल का एक नया आयाम जोड़ सकते हैं। ये जैकेट्स आपके लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाते हैं।इन्हें जींस, स्कर्ट, या यहां तक कि ड्रेसेस के साथ भी पहना जा सकता है। ये जैकेट्स आमतौर पर हल्के होते हैं और पहनने में बहुत आरामदायक होते हैं।

वुलन स्वेटर और स्कर्ट

शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग ओवरसाइज स्वेटर आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। यह लुक काफी बोल्ड और स्टाइलिश लगता है। इस तरह के कॉम्बिनेशन से आपका लुक काफी अलग और आकर्षक लगेगा।

एम्ब्रॉयडरी ब्लेज़र

सर्दियों में होने वाले फंक्शन्स और पार्टियों के लिए एम्ब्रॉयडरी ब्लेज़र एक बेहतरीन ऑप्शन है। एम्ब्रॉयडरी का काम ब्लेज़र को एक अनोखा और स्टाइलिश लुक देता है। इसे आप फॉर्मल और कैज़ुअल दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहन सकती हैं।

मल्टीकलर पुलओवर

सर्दियों में हम अक्सर गहरे रंगों के कपड़े पहनने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ब्राइट कलर्स भी सर्दियों में बहुत अच्छे लगते हैं? अगर आप इस सर्दी में कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो मल्टीकलर पुलओवर पहन सकती हैं। यह लुक आपको भीड़ से अलग बनाएगा।

अगला लेख