Begin typing your search...

वीकेंड प्लान फिक्स! दिल्ली-NCR के पास की इन 6 शानदार जगहों पर बनाएं यादगार ट्रिप

दिल्ली-NCR के पास स्थित 6 बेहतरीन घूमने की जगहों के बारे में है, जहां आप अपने वीकेंड या छोटी छुट्टियों में आसानी से घूम सकते हैं. इसमें उन डेस्टिनेशंस का जिक्र है जो कम समय में पहुंचने योग्य हैं, बजट-फ्रेंडली हैं और जहां प्राकृतिक सुंदरता, एडवेंचर व लोकल कल्चर का आनंद लिया जा सकता है.

वीकेंड प्लान फिक्स! दिल्ली-NCR के पास की इन 6 शानदार जगहों पर बनाएं यादगार ट्रिप
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 11 Aug 2025 5:00 PM IST

अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं और रोज़मर्रा की भागदौड़ और भीड़भाड़ से थक चुके हैं, तो अब समय है कि आप कहीं शांत और सुकूनभरी जगह की ओर निकल पड़ें. ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां आपके लिए ऐसे शानदार विकल्पों की लिस्ट है, जहां आपको न केवल खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे, बल्कि आपका मन और दिमाग भी तरोताज़ा हो जाएगा. इन जगहों में आपको हर तरह का अनुभव मिलेगा चाहे वो ऐतिहासिक किलों का राजसी ठाठ हो, धार्मिक स्थलों की भक्ति और शांति हो या नेचर की गोद में बिताए कुछ यादगार पल. सबसे अच्छी बात यह है कि ये सभी डेस्टिनेशन दिल्ली-NCR से कुछ घंटों की दूरी पर हैं, इसलिए आप आसानी से वीकेंड या एक दिन की ट्रिप भी यहां प्लान कर सकते हैं.

1. नीमराना फोर्ट

दिल्ली से लगभग 125 किलोमीटर दूर, राजस्थान का नीमराना अपने 15वीं सदी के भव्य किले के लिए मशहूर है. यह किला अब एक लग्ज़री होटल में बदल चुका है, जहां ठहरकर आप राजाओं-महाराजाओं जैसी शाही जिंदगी का अनुभव कर सकते हैं. यहां से आसपास का नज़ारा बेहद खूबसूरत लगता है. वीकेंड पर यहां ज़िपलाइनिंग, पूलसाइड रिलैक्सेशन और शानदार फोटोग्राफी का मज़ा लिया जा सकता है.

2. मथुरा

अगर आप धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल का आनंद लेना चाहते हैं, तो मथुरा से बेहतर जगह मुश्किल है. यह शहर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि के रूप में प्रसिद्ध है और दिल्ली से लगभग 180 किलोमीटर दूर है. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर और यमुना किनारे की शाम की आरती यहां की मुख्य खासियत हैं.

3. वृंदावन

मथुरा से कुछ ही किलोमीटर दूर स्थित वृंदावन भक्ति और शांति का अद्भुत संगम है. बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर और ईस्कॉन मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. खासकर रात में प्रेम मंदिर की रोशनी इसे जादुई बना देती है.

4. भरतपुर

राजस्थान का भरतपुर अपने केवलादेव घाना नेशनल पार्क के लिए मशहूर है, जिसे यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है. सर्दियों में यहां हजारों प्रवासी पक्षी आते हैं, जिससे यह जगह पक्षी प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. दिल्ली से इसकी दूरी करीब 200 किलोमीटर है.

5. अलवर

दिल्ली से लगभग 160 किलोमीटर दूर अलवर में पहाड़, झीलें और ऐतिहासिक किले आपका दिल जीत लेंगे. यहां बाला किला, सिलिसेढ़ झील और सरिस्का टाइगर रिज़र्व जैसे आकर्षण हैं. अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो सरिस्का में जंगल सफारी जरूर करें.

6. दमदमा झील

गुरुग्राम के पास स्थित दमदमा झील दिल्ली वालों के लिए नजदीकी वीकेंड गेटअवे है. यहां बोटिंग, कायाकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां उपलब्ध हैं. झील के किनारे बैठकर डूबते सूरज का नज़ारा देखना एक अद्भुत अनुभव होता है.

क्यों चुनें ये जगहें?

इन सभी जगहों की सबसे खास बात यह है कि ये दिल्ली-NCR से महज 3-4 घंटे की ड्राइव पर हैं. चाहे आप फैमिली के साथ हों, दोस्तों के साथ या कपल ट्रिप प्लान कर रहे हों, यहां हर तरह का आनंद मिल सकता है—ऐतिहासिक शान, धार्मिक शांति, प्रकृति की खूबसूरती और रोमांचक एडवेंचर सब एक साथ.

अगला लेख