WAVES 2025 : Alia Bhatt का महाराष्ट्रियन ग्रेस, Deepika Padukone का एलिगेंस इन अर्थ टोन लुक, सेलेब्स की ग्लैमर गैलरी
राशी खन्ना ने WAVES 2025 के पहले दिन एक खूबसूरत पेस्टल लुक चुना। उन्होंने हल्के गुलाबी रंग की लज्जू ब्रांड की ऑर्गेना और ब्रोकेड साड़ी पहनी, जिस पर मरोड़ी कढ़ाई और बॉर्डर पर सोने के फूलों की डिज़ाइन थी.

भारत सरकार द्वारा ऑर्गनाइज ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025’ एक ग्रैंड इंटरनेशनल इवेंट है, जो 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट का मोटिव भारत को ग्लोबल ऑडियो-विज़ुअल और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हब बनाना है, और यह इवेंट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रहा है.
वहीं मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में WAVES 2025 का पहला दिन बॉलीवुड सितारों के स्टाइल स्टेटमेंट से जगमगा उठा. हर एक सेलेब ने रेड कार्पेट पर अपने लुक से सबका ध्यान खींचा. किसी ने देसी अंदाज़ में परंपरा को सेलिब्रेट किया, तो किसी ने मॉडर्न टच के साथ पावर ड्रेसिंग की परिभाषा बदल दी. आइए नज़र डालते हैं पहले दिन की सबसे खास फैशन झलकियों पर:
आलिया भट्ट
महाराष्ट्रियन ग्रेस के साथ मॉडर्न ट्विस्ट में आलिया का लुक एक खूबसूरत कल्चरल ट्रिब्यूट था. उन्होंने पिंक और पीच टोन की नौवारी साड़ी पहनी, जो महाराष्ट्र की ट्रेडिशनल स्टाइल है. अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन की गई इस साड़ी को उन्होंने एक स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया, जिस पर रेशम, मोती और क्रिस्टल से बारीक कढ़ाई की गई थी.
मीरा राजपूत
मीरा ने दिखाया कि बिज़नेस लुक भी फैशनेबल हो सकता है. उन्होंने व्हाइट शर्ट, डीप रेड वेस्टकोट और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी. टाई डिटेलिंग और क्लासिक फिट ने इस लुक को पर्फेक्टली पॉलिश्ड बना दिया. जिनका लुक पावर लुक विद ए फ्लेयर था.
दीपिका पादुकोण
एलिगेंस इन अर्थ टोन के साथ दीपिका ने मसाबा गुप्ता का डिज़ाइन किया हुआ सैंड कलर कुर्ता सेट चुना, जिस पर फ्लोरल मोटिफ्स और स्टोन वर्क का शानदार कोआर्डिनेशन था. सलवार और दुपट्टा में भी फ्लोरल कटवर्क ने उनके आउटफिट को अंडरस्टेटेड रॉयल्टी की फील दी.
शोभिता धुलिपाला
शोभिता की ब्राउन टोन साड़ी फूलों की कढ़ाई से सजी हुई थी और एक क्लासिक रिचनेस लिए हुए थी जो रॉयल्टी विद ए फ्लोरल फ्लेयर लुक दे रही थी. हैवी ज्वैलरी ने उनके ट्रेडिशनल लुक को और भी निखार दिया.
राशी खन्ना
राशी खन्ना के पेस्टल परफेक्शन ने लाइट पिंक रंग की लज्जू साड़ी पहनी, जिसे बारीकी से मरोड़ी कढ़ाई और गोल्डन फ्लोरल बॉर्डर से सजाया गया था. पिस्ता ग्रीन ब्लाउज़ ने उनके लुक को एक फ्रेश कॉन्ट्रास्ट दिया.
शाहरुख खान
शाहरुख ने रॉयल ब्लू जैकेट और पैंट्स के साथ रॉकस्टार वाइब दी. उनका डबल हूप इयररिंग्स वाला लुक साफ दर्शाता है कि SRK सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि स्टाइल में भी आइकन हैं.
विक्की कौशल
विक्की कौशल ने बंदगला सूट में शाही अंदाज़ में अपना क्लासिक नेवर फेल्स लुक दिखाया. डार्क ब्लू रंग और परफेक्ट फिट उनके लुक को एकदम शानदार बना रहा था – एकदम टाइमलेस स्टाइल की मिसाल.