Kareena Kapoor के ग्रीन सीक्विन लुक ने बढ़ाया वेडिंग सीज़न का ग्लैमर, फैंस ने कहा- रियल कोहिनूर
करीना ने इस मौके पर पैरेट ग्रीन कलर का एथनिक सूट सेट चुना, जो ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्निटी की झलक लिए था. करीना ने अपने लुक को एलिगेंस से स्टाइल करते हुए भारी ज्वेलरी नहीं पहने, बल्कि उन्होंने एक डायमंड की रिंग और गोल्फ की शानदार झुमकियां पहनीं, जिन पर बारीक कारीगरी की गई थी.

बॉलीवुड की स्टाइल आइकन करीना कपूर (Kareena Kapoor) हाल ही में मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स द्वारा ऑर्गनाइज एक ग्रैंड इवेंट में नज़र आईं, जहां उन्होंने अपने क्लासिक एथनिक लुक से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों फैशन की दुनिया में ट्रेंडसेटर मानी जाती हैं. करीना का यह रॉयल अवतार सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, और फैंस उनके लुक को देखकर दीवाने हो गए हैं.
करीना ने इस मौके पर पैरेट ग्रीन कलर का एथनिक सूट सेट चुना, जो ट्रेडिशनल होते हुए भी मॉडर्निटी की झलक लिए था. उनका यह आउटफिट एक लंबा कुर्ता था, जो गोल नेकलाइन, फुल स्लीव्स, साइड स्लिट और टखने तक लंबा था. इस कुर्ते पर सुनहरे सीक्विन्स की झिलमिलाती सजावट और नाजुक जरदोज़ी कढ़ाई की गई थी. कुर्ते के बॉर्डर पर एक चौड़ी सुनहरी पट्टी ने इसे और रॉयल बना दिया। उन्होंने इसे मैचिंग ग्रीन चूड़ीदार पैंट और चमकीले शिफॉन दुपट्टे के साथ पेयर किया, जिस पर मिरर का काम और जरदोज़ी बॉर्डर की बारीक कढ़ाई की गई थी.
एक्सेसरीज़ और मेकअप
करीना ने अपने लुक को एलिगेंस से स्टाइल करते हुए भारी ज्वेलरी नहीं पहने, बल्कि उन्होंने एक डायमंड की रिंग और गोल्फ की शानदार झुमकियां पहनीं, जिन पर बारीक कारीगरी की गई थी. फुटवियर के तौर पर उन्होंने स्ट्रैपी हील्स चुनीं, जो उनके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खा रही थी.बात अगर मेकअप की करें, तो करीना ने मिनिमल लेकिन ग्लैमरस लुक को चुना. उन्होंने अपनी आंखों को काजल और विंग्ड आईलाइनर से फ्लॉन्ट, साथ में मस्कारा से सजी लंबी पलकों और फेदर आइब्रो ने उनकी आंखों को और अट्रैक्टिव बना दिया. ग्लॉसी पिंक लिप्स, रूज़ी गाल और हल्का हाइलाइटर उनके ग्लोइंग स्किन टोन को और निखार रहा था. बालों को उन्होंने साइड-पार्टिंग के साथ खुले रखा, जो उनके लुक को एक नैचुरल फिनिश दे रहा था.
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही करीना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैंस की तरफ से तारीफों की बारिश शुरू हो गई. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'बस करीना कपूर।।।इतना ही काफी है.' वहीं एक और यूजर ने उन्हें 'भारत की कोहिनूर' कहकर सम्मान दिया। किसी ने उन्हें अगली 'मधुबाला' बताया, तो किसी ने कहा, 'वह फेस कार्ड! उफ्फ़.' करीना का यह लुक खासकर वेडिंग सीज़न के लिए एक परफेक्ट इंस्पिरेशन है — चाहे वो मेहंदी हो, हल्दी हो या रिसेप्शन.'