सफेद या क्रीम कलर, घर में कहां और कौनसा पेंट करना होता है शुभ? यहां जानें पूरी डिटेल
अगर आप वास्तु को मानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि हम आपको बताएंगे कौनसा रंग कहां करवाना शुभ होता है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में.

Vastu Tips For Home Paint Color: घर की दीवारों के लिए सही पेंट का सिलेक्शन करना एक जरूरी काम होता है क्योंकि यह आपके घर की सुंदरता और माहौल को पूरी तरह से बदल सकता है. अगर आप वास्तु को मानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि हम आपको बताएंगे कौनसा रंग कहां करवाना शुभ होता है.ऐसे में वास्तु के अनुसार घर के रंगों का सिलेक्शन करना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
पूर्व दिशा
पूर्व दिशा सूरज उगता है और इसे घर की ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. इस दिशा के लिए हल्का पीला, सुनहरा या हरा रंग सबसे सही माने जाते हैं. ये रंग सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं और घर में समृद्धि लाते हैं.
उत्तर दिशा
उत्तर दिशा को धन और समृद्धि की दिशा माना जाता है. वास्तु के अनुसार, इस दिशा के लिए हल्का हरा, नीला या सफेद रंग सबसे सही होते हैं. यह आपके घर में शांति और सौभाग्य को बढ़ाते हैं.
दक्षिण दिशा
दक्षिण दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है इसलिए इस दिशा के लिए हल्का लाल, गुलाबी, या नारंगी रंगों का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है. ये रंग घर के वातावरण को गर्म और एनर्जेटिक माना जाते हैं.
पश्चिम दिशा
पश्चिम दिशा को स्थिरता की दिशा माना जाता है. इसके लिए हल्का भूरे, सुनहरे या चॉकलेटी रंग का सिलेक्शन करना बहुत सही माना जाता है. ये रंग घर के वातावरण को स्थिर और मजबूत बनाते हैं.
बच्चों के कमरे के लिए रंग
बच्चों के कमरे में हल्का पीला, हरा या हल्का नीला रंग इस्तेमाल करें. यह रंग बच्चों की मानसिक और शारीरिक एनर्जी को बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें creative बनाता है.
रसोई के लिए रंग
रसोई का रंग हल्का लाल या नारंगी होना चाहिए क्योंकि ये रंग अग्नि तत्व को दर्शाते हैं और भोजन पकाने के स्थान को ऊर्जावान बनाते हैं. ऐसे में वास्तू के हिसाब से किचन में इन रंग में से कोई भी करवा सकती हैं.
बेडरूम के लिए रंग
शयनकक्ष में हल्का गुलाबी, क्रीम, या हल्का नीला रंग शांति और घर में एकता बनाए रखने में मदद करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार रंगों का सही सिलेक्शन करने से घर में शांति, सुख और समृद्धि आती है.