Begin typing your search...

ऐसे खूबसूरत बाल कि दिल खुश हो जाए, इस घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल

सुंदर और शाइनी बाल किसे आकर्षित नहीं करते हैं। हालांकि, प्रदूषण के इस दौर में कम ही लोग हैं जो इनकी देखभाल कर पाते हैं।

ऐसे खूबसूरत बाल कि दिल खुश हो जाए, इस घरेलू नुस्खे का करें इस्तेमाल
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Sept 2024 6:40 PM IST

सुंदर और शाइनी बाल किसे आकर्षित नहीं करते हैं। हालांकि, प्रदूषण के इस दौर में कम ही लोग हैं जो इनकी देखभाल कर पाते हैं। अधिकांश महिलाएं ऐसे सुंदर, घने और आकर्षक बालों की ख्वाहिश में रहती हैं। हालांकि, उनकी ये ख्वाहिश काफी मेहनत और समय मांगती हैं।

ऐसे में हम आपको ऐसा असरदार और बाल बढ़ाने में नुस्खा बताने वाले हैं जो डैमेज ओर स्प्लिट बालों को ठीक कर, आपके बालों को इतना सुंदर और शाइनी बना देगा कि हर कोई आपकी तारीफों के पुल बांधता रहेगा।

हम जिस नुस्खे की बात कर रहे हैं, उसमें चावल के आटे के साथ फ्लैक्स सीड्स का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही हेयर ग्रोथ को बेहतर करने से साथ उन्हें लंबा, घना, सिल्की और शाइनी बनाने का काम करते हैं। एक ओर जहां चावल का आटा स्कैल्प को क्लीन करने का काम करता है नहीं अलसी के बीज बालों को पोषण देने का काम करते हैं। आइए, जानते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में।

क्या चाहिए

चावल का आटा- 2 चम्मच

1 गिलास पानी

2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स

2 चम्मच दही

4 चम्मच प्याज का रस

आप चाहें तो इसमें अंडा और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

• सबसे पहले एक पैन लें और उसमें 2-2.5 चम्मच चावल का आटा और 1 गिलास पानी डालकर अच्छे से मिला लें और फिर पैन को गैस पर चढ़ा दें।

• जब चावल के आटे वाला पानी पक जाए तो इसमें 2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स डालकर अच्छे से पकने दे।

• जब पानी का टेक्सचर क्रीमी हो जाए तब गर्म-गर्म ही एक बर्तन में नुस्खे को छान लें।

• छानने के बाद बर्तन में दही या फिर प्याज का रस डालकर अच्छे से मिला लें।

• इसे ठंडा होने दें। ये गाढ़ा हो जाए तो इसे बालों की जड़ों से लेकर टिप तक लगाएं और फिर देखें और कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें।

बता दें कि हफ्ते में 1-2 बार ऐसा करते रहें और धीरे-धीरे आपके बालों का टेक्सचर ऐसा हो जाएगा कि आपका दिल खुश हो जाएगा। इस तरह आप बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के अपने बालों को सुंदर और शाइनी बना सकती हैं।

अगला लेख