घर पर पहली बार वैक्सिंग कर रही हैं, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
अगर आप हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहली बार वैक्स करने की सोच रही हैं, तो आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आपकी मुश्लिक आसान हो जाएगी।

अधिकांश लड़कियों को खूबसूरत चेहरे के साथ मुलायम हाथ-पैर की भी चाहत होती है। ऐसे में वे अपनी त्वचा का खास ध्यान रखती हैं। इसके लिए वे खास स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं, महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हाथ और पैर की सफाई और सुंदरता के लिए वैक्सिंग बेहद अहम है। हालांकि, कई लड़कियां वैक्सिंग में होने वाले दर्द से काफी डरती हैं। अगर कोई पहली बार वैक्सिंग करा रहा है तो उसके मन में इसे लेकर काफी संशय रहता है।
अगर आप हाथ-पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहली बार वैक्स करने की सोच रही हैं, तो आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जिससे आपकी मुश्लिक आसान हो जाएगी।
तैयारी
अगर पहली बार वैक्सिंग करने जा रहीं हैं तो पहले अपनी त्वचा को इसके लिए तैयार जरूर करें। इसके लिए हाथ-पैर को अच्छी तरह से साफ करें और सूखा लें। इससे त्वचा पर तेल, पसीना और धूल हट जाएगी, जिससे वैक्स अच्छी तरह से चिपकता है।
सही वैक्स
वैक्स खरीदते वक्त अपनी स्किन टाइप का ध्यान जरूर रखें। सेंसिटिव त्वचा के लिए हार्ड वैक्स का उपयोग करें, जबकि सामान्य त्वचा के लिए सॉफ्ट वैक्स ठीक है। इससे आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
बालों की लंबाई
बालों की लंबाई कम से कम 1/4 इंच होनी चाहिए, जिससे वैक्सिंग के दौरान बाल आसानी से हटाए जा सकें। बहुत छोटे बालों पर वैक्स करने में परेशानी होती है। इसके साथ-साथ ध्यान रखें कि अगर बाल ज्यादा लंबे हैं तो खुद से वैक्स करने से बचें। इससे आपको दर्द हो सकता है।
सही दिशा
वैक्स को बालों की ग्रोथ की दिशा में लगाएं और फिर स्ट्रिप को विपरीत दिशा में खींचें। यह प्रक्रिया बालों को जड़ से हटाने में मदद करती है। अगर आप गलत दिशा में स्ट्रिप खींचेंगी तो इससे वैक्स नहीं होगी।
चोट न हो
अगर आपकी त्वचा पर किसी तरह की चोट या घाव है तो वैक्स न करें। इससे आपकी मुश्किल बढ़ सकती है।
बाद में रखें ध्यान
वैक्सिंग के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें और कुछ दिनों तक धूप से बचें। यह त्वचा को शांत रखने और जलन से बचाने में मदद करता है। इससे त्वचा भी सुंदर दिखेगी और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।