लव की टेस्ट ड्राइव! ये 6 डेट्स बताएंगी कि रिश्ता चलेगा या लगेगा ब्रेक?
प्यार में फास्ट ट्रैक पर दौड़ना आसान है, लेकिन क्या आप सच में तैयार हैं? कभी-कभी हम इमोशन्स की रफ्तार में इतने खो जाते हैं कि ये भूल जाते हैं कि रिश्ता सिर्फ एक रोमांचक शुरुआत नहीं, बल्कि एक लंबा सफर है.

प्यार में पड़ना आसान है, लेकिन टिके रहना? बस वहीं असली खेल शुरू होता है. कभी-कभी हम दिल की स्पीड में इतने तेज़ भागते हैं कि ये सोचना ही भूल जाते हैं कि क्या ये रिश्ता लॉन्ग ड्राइव के लिए बना है या सिर्फ शॉर्ट टर्म राइड? तो जनाब ब्रेक लगाने से पहले ये 6 डेट्स हैं, जो बताएंगी कि आपकी लव स्टोरी में है दम, या सिर्फ धुआं.
फ्रेंड्स डेट है जरूरी
रिश्ते को सीरियस बनाने से पहले ये देखना ज़रूरी है कि आपका पार्टनर आपके सोशल सर्कल में कितना फिट बैठता है. उन्हें अपने दोस्तों से किसी कूल डिनर, छोटी सी पार्टी या कैज़ुअल गेट-टुगेदर में मिलवाएं. इससे पता चलेगा कि वो ग्रुप में कैसे घुलते-मिलते हैं और उनके साथ लंबा रिश्ता कैसा हो सकता है.
वाइब चेक डेट
जब आप दोनों की आपसी इंटरेस्ट बन जाता है, तो अगला स्टेप वाइबी डेट होता है. यानी ऐसी मुलाकात जिसमें आप चेक करते हैं कि साथ में टाइम बिताना कितना नैचुरल और कंफर्टेबल लगता है. इसका मतलब ये नहीं कि फैंसी डिनर नहीं है बल्कि कुछ कैजुअल और मज़ेदार करना है. जैसे कोई छोटी-सी एडवेंचर एक्टिविटी या कोई ऐसा प्लान जो माहौल को लाइट और मज़ेदार बनाए रखे. बस वाइब मैच होनी चाहिए. बातें रुकें नहीं और साथ में हंसी खुद-ब-खुद आए!
कम्यूनिकेशन कनेक्शन डेट
ये एक हल्की-फुल्की, नो-प्रेशर वाली पहली मुलाकात होती है, जहां आप बस ये देखते हैं कि क्या बातचीत में कनेक्शन है और मिलना आगे भी अच्छा लगेगा या नहीं. फोकस सिर्फ इस बात पर होना चाहिए कि बातें कितनी फ्लो करती हैं. वाइब कैसी है और क्या थोड़ी-सी केमिस्ट्री भी दिख रही है?
डिनर डेट
साथ बैठकर खाना खाने से किसी इंसान के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. जैसे वो खाने में क्या पसंद करते हैं. टेबल मैनर्स कैसे हैं और सबसे ज़रूरी वह वेटर्स और दूसरों से कैसे पेश आते हैं. ये छोटी-छोटी बातें उनके नेचर और लॉन्ग-टर्म कनेक्शन के लिहाज़ से काफी कुछ बता सकती हैं.