दोगुनी तेजी से प्यार में पड़ते हैं पुरुष, महिलाओं को लगता है इतना समय, 808 यंग एडल्ट्स पर हुई स्टडी
बायोलॉजी ऑफ सेक्स डिफरेंसेज में पब्लिश एक रिसर्च में पाया गया कि पुरुष महिलाओं की तुलना में काफी तेजी से प्यार में पड़ते हैं. औसत पुरुष को मजबूत रोमांटिक फीलिंग को ग्रोथ करने में केवल चार हफ्ते से ज्यादा समय लगता है.

एक रोमांटिक रिलेशनशिप को शुरू करने के लिए हमेशा से देखा गया है कि पुरुष ही पहल करते हैं, महिलाएं भले ही अपने मन भावनाएं रखती हो लेकिन उसे जुबां पर लाने में अच्छा खासा समय ले लेती हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, महिलाएं प्यार में उतनी जल्दी नहीं पड़ पाती जितनी जल्दी पुरुषों को प्यार हो जाता है. जहां महिलाएं एक से दो बार ही किसी से रोमांटिक रिलेशनशिप रख पाती हैं. वहीं पुरुषों को एक बार से ज्यादा प्यार होने की संभावना होती है.
बायोलॉजी ऑफ सेक्स डिफरेंसेज में पब्लिश एक रिसर्च में पाया गया कि पुरुष महिलाओं की तुलना में काफी तेजी से प्यार में पड़ते हैं. औसत पुरुष को स्ट्रांग रोमांटिक फीलिंग को ग्रोथ करने में केवल चार हफ्ते से ज्यादा समय लगता है, जबकि महिलाओं का प्यार में पड़ना किसी मील के पत्थर के सामान होता है जिसमें उन्हें आमतौर पर लगभग दो महीने लगते हैं
symbolic image
दुगनी तेजी से प्यार में पड़ते हैं पुरुष
यह रिसर्च ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के स्कॉलर्स द्वारा जारी की गई है. जिन्होंने अमेरिका समेत 33 अलग-अलग देशों के 18 से 25 साल की उम्र के 808 यंग एडल्ट्स पर स्टडी किया गया था. जिससे पता चलता है कि पुरुष, महिलाओं की तुलना में लगभग दुगनी तेजी से प्यार में पड़ते है. जबकि महिलाएं इस क्रम में समय लेते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ती हैं. रिसर्च में पाया गया है कि रोमांटिक रिलेशनशिप के बाद पुरुषों का 'मीन लव प्रोग्रेसिव स्कोर' 0.98 महीने था, जबकि महिलाओं का 1.92 महीने था.
ये भी पढ़ें :Holi 2025 : क्या हैं सिंथेटिक रंगों में छिपे खतरे? सेंसटिव स्किन को पहुंचाते हैं नुकसान
क्या कहता है एवरेज लव प्रोग्रेस स्कोर
रिसर्चर ने कहा, 'रोमांटिक रिलेशन बनने के बाद महिलाओं के लिए एवरेज लव प्रोग्रेस स्कोर 1.92 महीने था, जबकि पुरुषों के लिए यह 0.98 महीने था, जिससे पता चलता है कि पुरुषों को महिलाओं की तुलना में लगभग एक महीने पहले प्यार हो गया.' इस रिसर्च की इंट्रेस्टिंग बात यह है कि महिलाओं को सिर्फ 2 से 3 बार प्यार होता है. वहीं पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में ज्यादा है. उन्हें 2 से 6 बार प्यार होता है. हालांकि महिलाएं जितनी बार भी प्यार में पड़ती हैं वह एक मजबूत रिश्ता स्थापित करने में कामयाब होती हैं, क्योंकि वह स्ट्रांग फीलिंग के साथ रिश्तों की शुरुआत करती हैं और रिश्ते में कमिटमेंट्स संभावना रखती हैं.