Begin typing your search...

Medical Tests: 30 की उम्र के बाद महिलाओं को जरूर करवाने चाहिए ये टेस्ट

अगर आप 30 की उम्र के बाद हेल्दी रहना चाहती हैं, तो आपको कुछ टेस्ट नियमित रूप से करवाने चाहिए, ताकि आप किसी भी बीमारी की चपेट में आने से बच सकें.

Medical Tests: 30 की उम्र के बाद महिलाओं को जरूर करवाने चाहिए ये टेस्ट
X
freepik
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 10 Sept 2024 6:51 PM IST

यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि जान है तो जहान है. इसलिए अपनी सेहत का खास ध्यान रखना चाहिए. बढ़ती उम्र के साथ-साथ शरीर ढलने लगता है, जिसके कारण कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. खासतौर पर महिलाओं को अपनी हेल्थ को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. अगर आप 30 की उम्र पार कर चुकी हैं, तो कुछ टेस्ट जरूर करवाएं. इन टेस्ट के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आप फिट है या नहीं.

सर्वाइकल कैंसर टेस्ट

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के केस बढ़ रहे हैं. सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) यूटर्स के लोअर पार्ट में होता है, जिसे सर्विक्स (Cervix) कहा जाता है. यह एक प्रकार का कैंसर है, जो धीरे-धीरे डेवलप होता है और आमतौर पर मानव पेपिलोमा वायरस (HPV) के इंफेक्शन के कारण होता है. ऐसे में आपको 30 की उम्र के बाद पैप स्मीयर (Pap Smear) टेस्ट और एचपीवी (Human Papillomavirus) नियमित तौर पर टेस्ट करवाना चाहिए.

ब्रेस्ट स्क्रीनिंग

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. यह कैंसर ब्रेस्ट के टिशू में शुरू होता है. अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो यह शरीर के अन्य हिस्सों में फैल सकता है.इसलिए ब्रेस्ट स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है. ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए मैमोग्राफी या ब्रेस्ट अल्ट्रासाउंड करवाना चाहिए.

बोन डेंसिटी टेस्ट

एक उम्र के बाद बोन डेंसिटी कम हो जाती है. बोन डेंसिटी टेस्ट जिसे बोन डेंसिटोमेट्री (Bone Densitometry) भी कहा जाता है. इस टेस्ट में हड्डियों की मजबूती और डेंसिटी मापी जाती है. हड्डियां कमजोर होने पर ओस्टियोपोरोसिस की बीमारी हो सकती है. इसमें फ्रैक्चर हो सकता है.

हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल टेस्ट

यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल की बीमारी बेहद आम हो गई है. इसके कारण आप दिल की बीमारी से जूझ सकते हैं. खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग इन बीमारी का शिकार होते जा रहे हैं. इसलिए 30 की उम्र के बाद आपको हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल टेस्ट करवाना चाहिए.

अगला लेख