Begin typing your search...

1 रुपये से लेकर 2000 तक की राखियां, ये हैं दिल्ली के सबसे धमाकेदार राखी मार्केट्स

दिल्ली का ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक भी रक्षाबंधन के जश्न में पूरी तरह सजा हुआ है. यहां राखियों की कीमत 10 से 1500 रुपये तक है. भाई के लिए खास और धरती के लिए अच्छा—क्या शानदार कॉम्बिनेशन है.

1 रुपये से लेकर 2000 तक की राखियां, ये हैं दिल्ली के सबसे धमाकेदार राखी मार्केट्स
X
( Image Source:  Create By Meta AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 July 2025 4:20 PM

रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, एक ऐसी फीलिंग है जो बहन और भाई के रिश्ते में मिठास घोल देता है. इस पवित्र पर्व पर हर बहन चाहती है कि उसकी राखी सबसे खास हो, सबसे सुंदर हो और सबसे प्यारी दिखे और जब बात राखियों की हो, तो दिल्ली के बाज़ारों का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. देश के कोने-कोने से लोग राखी की ख़रीदारी करने यहां आते हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली के कौन-कौन से बाज़ार इन दिनों राखियों के रंग में पूरी तरह डूब चुके हैं:

सदर बाजार

दिल्ली के दिल में बसा सदर बाजार, राखी की खरीदारी का महाकुंभ बन चुका है. यहीं से देशभर में थोक में राखियों की सप्लाई होती है. यहां आपको महज़ 1 रुपये में दर्जनों राखियां मिल जाएंगी, तो दूसरी तरफ 2000 रुपये तक की डिजाइनर राखियां भी उपलब्ध हैं. पारंपरिक, कार्टून थीम वाली, जरी वर्क से लेकर कस्टमाइज राखियां तक यहां हर रंग की राखी मिलेगी. दुकानों पर इतनी भीड़ है कि कदम रखने को जगह नहीं और हर बहन अपने भाई के लिए सबसे सुंदर राखी ढूंढने में जुटी है.

चांदनी चौक

दिल्ली का ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक भी रक्षाबंधन के जश्न में पूरी तरह सजा हुआ है. इस बार यहां की खासियत है इको-फ्रेंडली राखियां ये राखियां रेशमी धागों से बनी हैं और इनमें छोटी लकड़ी की मूर्तियां, जैसे गणेश जी की आकृति, जड़ी होती है. खूबसूरती के साथ-साथ ये राखियां पर्यावरण के लिए भी लाभदायक हैं. यहां राखियों की कीमत 10 से 1500 रुपये तक है. भाई के लिए खास और धरती के लिए अच्छा क्या शानदार कॉम्बिनेशन है!.

पालिका बाजार

पालीका बाजार उन लोगों के लिए है जो सिर्फ राखी नहीं, बल्कि रक्षाबंधन की पूरी तैयारी एक ही जगह करना चाहते हैं. रंग-बिरंगी राखियों के साथ-साथ यहां थाली, कुमकुम, मिठाई, और भाई के लिए गिफ्ट सब कुछ मिल जाएगा. अगर आप कुछ थोड़ी प्रीमियम क्वालिटी की राखियां ढूंढ रही हैं, तो यहां की 50 रुपये से शुरू होकर हाई-एंड राखियों तक की वैरायटी आपकी लिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए.

सरोजिनी नगर बाजार

सरोजिनी नगर यूं तो फैशन के लिए फेमस है, लेकिन रक्षाबंधन के समय यह राखियों और गिफ्ट्स के स्वर्ग में बदल जाता है. यहां पर आपको हर बजट और हर स्टाइल की राखियां मिलेंगी जैसे- मोती वाली, बीड वर्क वाली, कढ़ाई वाली, या फिर लव यू भाई जैसी टैग वाली राखियां. बहनें यहां से राखी के साथ-साथ भाई के लिए टी-शर्ट, पर्स, घड़ी, या गिफ्ट बॉक्स भी खरीद रही हैं।

करोल बाग

दिल्ली का नामी बाजार करोल बाग हमेशा से ही क्लासी खरीदारी के लिए जाना जाता है। यहाँ राखियों की शुरुआत ही 100 रुपये से होती है, और आपको सोने-चांदी की राखियां तक मिल सकती हैं. अगर आप भाई के लिए कोई रॉयल और एलिगेंट राखी तलाश रही हैं, तो यह बाजार आपकी लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए. एनसीआर से लोग खास तौर पर यहीं आते हैं, क्योंकि यहां की क्वालिटी और कलेक्शन बेमिसाल है.

लाजपत नगर

लाजपत नगर बाजार का नाम सुनते ही खरीदारी का ख्याल आता है. रक्षाबंधन आते ही यह बाजार राखियों से जगमगा उठता है. यहां आपको 10 से 200 रुपये तक की राखियां मिलेंगी सरल धागे से लेकर स्टोन वर्क और बच्चों की फेवरेट कार्टून राखियाँ तक। हां, भीड़ बहुत होती है, लेकिन जो लोग रंग-बिरंगी रेंज और वैरायटी पसंद करते हैं, उनके लिए यह जगह परफेक्ट है.

कमला नगर

कमला नगर बाजार खासतौर पर उन बहनों की पसंद बना हुआ है जो भाई से दूर रहती हैं। यहां की दुकानों पर आप सिर्फ राखी नहीं खरीदतीं, बल्कि दुकानदारों की मदद से उसे पैक करके सीधे भेज भी सकती हैं। इस सुविधा के चलते यहाँ खासा क्राउड देखा जा रहा है. कीमतें 20 रुपये से शुरू होती हैं, और डिजाइन की बात करें तो ट्रेडिशनल से लेकर फंकी तक सब कुछ मिलेगा।

मयूर विहार फेस-1

दिल्ली के पूर्वी छोर पर स्थित मयूर विहार फेस-1 बाजार इन दिनों पूरी तरह से रक्षाबंधन के रंग में रंगा हुआ है। बाजार में हर ओर रंगीन धागों की चमक है, और दुकानदारों की आवाज़ें “आ जाइए बहनजी, राखियाँ देखिए” से गूंज रही हैं। यहाँ की राखियों की शुरुआती कीमत 5 रुपये से है और 500 रुपये तक की खूबसूरत राखियाँ भी उपलब्ध हैं। यह बाजार उन लोगों के लिए है जो भीड़ में नहीं खोना चाहते, लेकिन ढेर सारी वैरायटी चाहते हैं.

अगला लेख