Begin typing your search...

बाप ने बेटी की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम,यूजर्स बोलें-इतना भी डिजिटल नहीं होना है

Viral Video : हम सब आए दिन दुनिया में हो रही अजीबोगरीब चीजें देखते हैं, लेकिन जो पाकिस्तान में हुआ वो शायद ही किसी ने देखा होगा.हाल ही में पाकिस्तान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप दंग रह जाएंगे.

बाप ने बेटी की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम,यूजर्स बोलें-इतना भी डिजिटल नहीं होना है
X
Pakistan father installed cctv camera on daughter head
संस्कृति जयपुरिया
by: संस्कृति जयपुरिया

Updated on: 10 Sept 2024 6:30 PM IST

Viral Video : हम सब आए दिन दुनिया में हो रही अजीबोगरीब चीजें देखते हैं, लेकिन जो पाकिस्तान में हुआ वो शायद ही किसी ने देखा होगा. पाकिस्तान में अक्सर कभी अनोखी शादियां तो कभी अनोखे जोक्स के वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई देते हैं. लेकिन इस वक्त जो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है वो शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा.

हर पिता चाहता है कि वो अपनी बेटी को सेफ रखें. ऐसा करने के कई तरीके हैं और लोग करते भी हैं. सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तान की वीडियो वायरल हो रही है उसमें एक पिता ने अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए जो किया, वो अलग ही है. शायद ही कभी किसी ने ऐसा कुछ देखा होगा. यहां पिता ने अपनी बेटी के सिर पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है.

सिर पर cctv कैमरा लगाए घूम रही लड़की

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की अपने सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगाएं घूम रही है. लड़की से जब पूछा गया की वो अपने सिर पर सीसीटीवी कैमरा लगा कर क्यों घूम रही है तो उसने कहा यह उसके पिता ने किया है, ताकि वह हर वक्त उसपर नजर रख सकें. लड़की से पूछे जानें पर की उसे इससे कोई परेशानि तो नहीं तो लड़की ने कहा की उसे कोई दिक्कत नहीं है. आप भी जब लड़की की बात सुनेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे.

यूजर्स ने कहा – इतना भी डिजिटल नहीं होना है!

वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं-एक यूज़र ने लिखा- ये तो shectv हो गया. एक अन्य यूज़र का कहना था – इतना भी डिजिटल नहीं होना है. वहीं एक यूज़र ने कहा- बाप हो तो ऐसा!

आपको बतां दूं की इस वीडियो को एक्स पर @ikpsgill1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

अगला लेख