Begin typing your search...

त्यौहारों में बार-बार पार्लर जानें की जरूरत नहीं, ऐसे हटाएं फेशियल हेयर

त्यौहारों और शादियों का सीजन आ चुका है। ऐसे में बार-बार ऐसे मौके आएंगे, जब आपको पार्लर की दौड़ लगाने की जरूरत पड़ेगी।

त्यौहारों में बार-बार पार्लर जानें की जरूरत नहीं, ऐसे हटाएं फेशियल हेयर
X
( Image Source:  meta ai )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 6 Oct 2024 9:00 PM IST

त्यौहारों और शादियों का सीजन आ चुका है। ऐसे में बार-बार ऐसे मौके आएंगे, जब आपको पार्लर की दौड़ लगाने की जरूरत पड़ेगी। फेशियल हेयर हटाना इन जरूरतों में से एक है। अक्सर कहीं जाने से पहले आपको पार्लर जाकल आइब्रोज और अपर लिप क्लीन कराने होते होंगे। हालांकि, इसमें समय बर्बाद होने के साथ कटने और रैशेज का भी डर होता है। ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं, जिनसे आप फेशियल हेयर हटा सकती हैं। ये पूरी तरह से प्राकृतिक तो हैं ही, साथ ही आपका पार्लर का समय और पैसा दोनों बच जाएगा।

दलिया और केला

दलिया और केला ये दोनों भी अनचाहे बालों को हटाने का असरदार तरीका हैं। साथ ही इनसे त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होता। इससे स्किन का ग्लो भी बढ़ता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

पके केले को दलिया के साथ मिक्स करें। इसे अपरलिप्स और फोरहेड पर लगाएं। 10-15 मिनट मसाज करने के बाद पानी से धो लें।

दाल और आलू

आलू में ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं। इसके इस्तेमाल से अनचाहे बालों की समस्या दूर होती है साथ ही स्किन की रंगत भी सुधरती है।

आलू को कद्दूकस कर इसका रस निकाल लें।

अब इस रस में शहद और नींबू का रस मिलाएं।

मसूर दाल को कुछ देर पानी में भिगोकर रख दें और फिर इसे मिक्सी में पीसकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को भी इसमें मिलाएं।

अपरलिप्स, फोरहेड पर लगाकर लगभग 20 मिनट तक रखें। सूखने के बाद धो लें।

अंडा और कॉर्नस्टार्च

अंडे का सफेद हिस्सा भी फोरहेड और अपरलिप्स के बालों को हटाने में बेहद असरदार है। साथ ही इससे डेड स्किन की भी समस्या दूर होती है। अंडे की सफेद को कॉर्नस्टार्च के साथ मिलाकर लगाएं।

इस मास्क को बनाने के लिए अंडे के सफेद भाग निकालें। इसमें 1/2 चम्मच कॉर्नस्टार्च डालें। साथ ही एक चम्मच पीसी चीनी मिलाएं।

फोरहेड और अपरलिप्स के अलावा जहां-जहां के बाल हटाने हैं वहां-वहां इसे लगा सकते हैं। सूखने के बाद बालों को उल्टी दिशा में हटाएं।

तो अगली बार आपको फेशियल हेयर से छुटकारा चाहिए हो, तो पार्लर भागने की बजाय इन्हें ट्राई कीजिएगा।


अगला लेख