Begin typing your search...

अरेंजे मैरेज हो रही है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

अरेंजे मैरेज हो रही है तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Sept 2024 6:31 PM IST

शादी की भारतीय परंपराएं इसे किसी भी परिवार के लिए सबसे बड़ा जश्न बना देती हैं। लोग महीनों पहले से शादी की तैयारियां करना शुरू कर देते हैं।शादी जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। शायद यही वजह है कि कई लोग शादी के ठीक पहले बेहद तनाव से गुजरते हैं। खासकर अगर आपकी अरेंज मैरेंज हो रही है, तो आपके संशय और बढ़ जाते हैं। इस रिश्ते में आने के लिए सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए। हड़बड़ी में गलत साथी का चयन करने से रिश्ता और जीवन दोनों खराब हो जाते हैं।

अरेंज मैरेज की बात करें तो शादी के बाद जब दो अजनबी एक दूसरे के साथ जीवन जीते हैं तो परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अक्सर बाद में पता चलता है कि उनकी प्राथमिकताएं बिल्कुल मेल नहीं खा रही हैं। शादी से पहले ही ये समझ लेना चाहिए कि क्या कपल एक दूसरे के लिए बने हैं।

ऐसे में अगर आपकी शादी तय हो चुकी है, तो शादी की तैयारियों के साथ इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

बातचीत करें

सगाई और शादी से पहले अपने होने वाले जीवनसाथी से संवाद जरूर करें। एक-दूसरे से खुलकर बातचीत करें अपने और उनकी चिंताएं दूर करिए। दोनों को ये भरोसा होना चाहिए कि वे एक-दूसरे के साथ सहज हैं।

मिलकर करें शादी की तैयारी

शादी आपके और आपके पार्टनर दोनों के लिए बड़ा मौका है। हर किसी को अपनी शादी की उत्सुकता होती है। मिलकर शादी की तैयारी हैं। शादी की खरीदारी साथ ही करें। एक-दूसरे की पसंद जानने का इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता है।

योजनाओं पर करें बात

शादी के बाद जिसके साथ जीवन बिताना है, उसके साथ अपने भविष्य की योजनाओं पर बात कर लें। शादी के बाद नौकरी करनी है या नहीं करनी है, कहां रहना है, विदेश यात्रा या परिवार बढ़ाने जैसी बातों पर अपनी-अपनी राय साफ रखें।

भरोसा बढ़ाएं

रिश्ता भरोसे पर टिका होता है। शादी से पहले आपके पास वक्त होता है कि आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाएं, इसके लिए एक दूसरे पर भरोसा करने की शुरूआत शादी से पहले ही शुरू कर दें। एक दूसरे को वक्त दें और समझने की कोशिश करें और विश्वास करना सीखें।

अगला लेख