लीडर, क्रिएटर, चेंजमेकर! Forbes W-Power 2025 लिस्ट में शामिल वो महिलाएं जिन्होंने अपने दम पर बनाई दुनिया
फोर्ब्स इंडिया के एडिटर सुवीन सिन्हा ने कहा, 'ये महिलाएं सिर्फ सफल नहीं हैं, बल्कि समाज में बदलाव की ताकत भी हैं. हम चाहते हैं कि इनकी कहानियां सब तक पहुंचे और बाकी लोगों को भी आगे बढ़ने की हिम्मत मिले.

फोर्ब्स इंडिया और लॉरियल पेरिस मिलकर 30 अप्रैल 2025 में ‘डब्ल्यू-पावर’ नाम का खास इवेंट मुंबई में ऑर्गनाइज कर रहे हैं. इस इवेंट में उन भारतीय महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने काम से समाज और देश में बदलाव लाया है. ये महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों से हैं.
जैसे बिज़नेस, खेल, फिल्म, टेक्नोलॉजी, समाज सेवा और सरकार या मनोरंजन. उन्होंने अपने टैलेंट, मेहनत और हिम्मत से बड़ी ऊंचाइयों को छुआ है और दूसरों के लिए मिसाल बन गई हैं. फोर्ब्स इंडिया के एडिटर सुवीन सिन्हा ने कहा, 'ये महिलाएं सिर्फ सफल नहीं हैं, बल्कि समाज में बदलाव की ताकत भी हैं. हम चाहते हैं कि इनकी कहानियां सब तक पहुंचे और बाकी लोगों को भी आगे बढ़ने की हिम्मत मिले.'
20 दमदार महिलाएं
इस इवेंट में नामी हस्तियां, लीडर्स और एक्टिविस्ट हिस्सा लेंगे. यहां बात होगी कि महिलाएं कैसे फैसले लेने की जगहों पर पहुंच रही हैं और समाज को बेहतर बना रही हैं. इस बार की डब्ल्यू-पावर लिस्ट में कई जाने-माने नाम शामिल हैं – जैसे बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ, Nyaka की फाल्गुनी नायर, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण समेत, Forbes India ने W-Power 2025 लिस्ट जारी की है, जिसमें 20 ऐसी इंस्पिरेशनल वूमेंस को शामिल किया गया है.
यहां देखें शामिल होने वाली महिलाओं की लिस्ट
लीना नायर – Chanel की ग्लोबल CEO, जिन्होंने ग्लोबल फैशन इंडस्ट्री में इंडियन लीडरशिप को स्टैब्लिश किया है. 2023 में फॉर्च्यून की 'मोस्ट पावरफुल वुमन' लिस्ट में 68 नंबर पर रही.
गीता गोपीनाथ – इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) की First Deputy Managing Director, जो ग्लोबल इकनॉमिक पॉलिसीस
में अहम भूमिका निभा रही हैं.
काकू नखाते – बैंक ऑफ अमेरिका, इंडिया की CEO, जिन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में अपनी खास से पहचान बनाई है.
मनु भाकर – युवा शूटर और ओलंपियन, जिन्होंने खेल जगत में भारत का नाम रोशन किया है.
पीवी सिंधु – बैडमिंटन खिलाड़ी, जो विश्व स्तर पर भारत का रिप्रजेंटेशन कर रही हैं.
स्मृति मंधाना – भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट में नई ऊंचाइयों को छुआ है.
मीरा कुलकर्णी – फारेस्ट एसेंटिअल्स की फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, जिन्होंने आयुर्वेदिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मंच पर पहुंचाया है.
प्रेरणा सिंह – भंसाली प्रोडक्शंस की CEO, जो भारतीय सिनेमा में नई दिशा प्रदान कर रही हैं.
सोनल देसाई – फ्रेंक्लिन टेम्पलेटों फिक्स्ड इनकम की चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, जिन्होंने फाइनेंसियल सेक्टर में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
सुनिधि चौहान – फेमस बॉलीवुड सिंगर, जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्रीमें अपनी खास पहचान बनाई है.