Begin typing your search...

प्यार का दावा, मगर जीरो इमोशन्स, 5 साइन जो बताते हैं कि आपका पार्टनर है 'Emotionally Unavailable'

इमोशनली अनअवलेबल पार्टनर यानी वो लोग जो रिश्ते में तो हैं, लेकिन दिल से नहीं. ऐसे लोग अक्सर अपनी भावनाओं को छुपाते हैं, या फिर किसी भी इमोशनल कनेक्शन से बचने की कोशिश करते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो ये 5 साइन के जरिए आप पता लगा सकते हैं.

प्यार का दावा, मगर जीरो इमोशन्स, 5 साइन जो बताते हैं कि आपका पार्टनर है Emotionally Unavailable
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 April 2025 7:14 PM IST

जब बात रिश्तों की आती है, तो हमें ऐसा पार्टनर चाहिए जो न सिर्फ फिजीकली नहीं बल्कि इमोशनली भी हमारे साथ हो, लेकिन अगर आपका पार्टनर हमेशा खुद को इमोशनली दूर रखे, न तो आपकी बातें सुने, न ही आपके इमोशन को समझे, तो ये रिश्ते के लिए एक बड़ी रेड फ्लैग हो सकता है.

इमोशनली अनअवलेबल पार्टनर यानी वो लोग जो रिश्ते में तो हैं, लेकिन दिल से नहीं. ऐसे लोग अक्सर अपनी भावनाओं को छुपाते हैं, या फिर किसी भी इमोशनल कनेक्शन से बचने की कोशिश करते हैं. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है, तो ये 5 साइन के जरिए आप पता लगा सकते हैं.

हमेशा जवाब- मैं ठीक हूं

जब भी आप अपने पार्टनर से अपनी फीलिंग्स को शेयर करने की कोशिश करते हैं, तो अगर वह हमेशा 'मैं ठीक हूं या "मुझे कुछ नहीं चाहिए' जैसे जवाब देते हैं. यानी दिन भर की परेशानी या कोई स्ट्रेस के बारे में नहीं बताते हैं, तो इसका मतलब है कि वह अपने इमोशन्स को छुपा कर रखते हैं.

हमारे रिश्ते में ज्यादा बात नहीं होती

जब आपका पार्टनर इमोशनली अनअवलेबल होता है, तो वो रिश्ते में गहरी बातचीत से बचते हैं. वे कभी भी रिश्ते के बारे में सच्ची और इंटिमेट बातें नहीं करते हैं. अगर आप कोई इमोशनल बात शुरू करते हैं, तो वे या तो इसे टाल देते हैं या कुछ और करने का बहाना बनाते हैं.

अपनी फीलिंग्स को दबाना

इमोशनल अवेलेबिलिटी का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि वे आपको अपने बारे में नहीं बताते है, बल्कि इसका मतलब यह भी है कि वे अपनी फीलिंग्स के बारे में किसी से बात करने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं. अगर उनका दिन खराब भी हो, तो वह आपके साथ उसे शेयर नहीं करते हैं. न ही वे खुद को खोलते हैं, न ही रिश्ते में किसी किस्म की गहरी कनेक्शन बनाने की कोशिश करते हैं. इस तरह की बातचीत की कमी रिश्ते में इमोशनल डिस्टेंस की ओर ले जाती है.

तुम पर ध्यान नहीं दे सकता

आपकी इमोशनल और शारीरिक जरूरतें पूरी करने में वे बेमन से काम करते हैं. जब आप किसी समस्या के बारे में बात करते हैं या इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद करते हैं, तो वे आपको इग्नोर करते हैं. ऐसा लगता है कि जैसे वे खुद को ज़्यादा जरूरी मानते हैं और आपको समझने की कोशिश नहीं करते हैं. उनके लिए आपको इमोशनल सपोर्ट देना मेहनत जैसा लगता है, जिससे यह दिखता है कि वे इमोशनली अवेलेबल नहीं हैं.

अगला लेख