Begin typing your search...

बालों पर ट्रीटमेंट कराने का सोच रहे हैं तो जान लें ये नुकसान

कई लोग अपने बालों की खोई चमक को पाने के लिए महंगे हेयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। क्या आपको पता हैं कि ये ट्रीटमेंट आपको बालों को खूबसूरत तो बनाते हैं, लेकिन असल में उन्हें बेहद कमजोर कर देते हैं।

बालों पर ट्रीटमेंट कराने का सोच रहे हैं तो जान लें ये नुकसान
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 29 Sept 2024 8:00 PM IST

बालों की खूबसूरती हर किसी की इच्छा होती है। खानपान में गड़बड़ी, तनाव और प्रदूषण की वजह से कई लोग बालों की कई तरह की समस्या से जूझते हैं। ऐसे में कई लोग अपने बालों की खोई चमक को पाने के लिए महंगे हेयर ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। क्या आपको पता हैं कि ये ट्रीटमेंट आपको बालों को खूबसूरत तो बनाते हैं, लेकिन असल में उन्हें बेहद कमजोर कर देते हैं। इन ट्रीटमेंट से बालों की खूबसूरती बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसका काफी अच्छा असर पर्सनालिटी पर नजर आता है। हालांकि इनमें कई तरह के कैमिकल्स और हीट का यूज किए जाने के कारण ये बालों और सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। अधिकतर मामलों में ट्रीटमेंट का असर कुछ समय के लिए रहता है और बाद में बाल पहले से भी खराब नजर आने लगते हैं। आपको बताते हैं हेयर बोटोक्स और केराटिन ट्रीटमेंट के क्या नुकसान हो सकते हैं।

क्या है बोटॉक्स और किराटिन ट्रीटमेंट?

केराटिन बालों में पहले से ही मौजूद होता है। जब बालों पर इस ट्रीटमेंट को किया जाता है तो फार्मेल्डीहाइड जैसे कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इस केमिकल पर कई देशों में बैन लगा है क्योंकि इसे कैंसरजनक माना गया है।

हेयर बोटॉक्स एक तरह का एक डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट होता है। इस ट्रीटमेंट में बालों के आउटर लेयर पर प्रोटीन, विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट्स कोट कर उन्हें सील कर दिया जाता है। यह बालों के लिए यह टेम्पररी सोल्यूशन है और इसका असर 2 से 3 महीनों तक रहता है।

नुकसान

हेयर ट्रीटमेंट में पोषक तत्वों को बालों पर सील करने के लिए हीट का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके कारण बाल कुछ समय के लिए अच्छे दिखते हैं लेकिन वे अंदर से कमजोर और डैमेज हो जाते हैं। बहुत ज्यादा हीट बालों को बहुत असर डालता है जिससे बाल हमेशा के लिए कमजोर हो सकते हैं। इसके साथ ही कैमिकल्स से भरे होने के कारण ये सेहत पर भी असर कर सकते हैं। इन सभी कारणों से बालों पर बहुत ज्यादा ट्रीटमेंट करवाने से बचना चाहिए।

अगला लेख