Begin typing your search...

Kareena Kapoor थाई, इटैलियन नहीं, देसी खाने की हैं दीवानी, हर तीन दिन में होती है खिचड़ी की क्रेविंग

करीना कपूर ने देसी और घरेलू आम खाने के प्रति अपने प्यार के बारे में बताया और बताया कि वह इसके बिना लंबे समय तक नहीं रह सकतीं. हाल ही में उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पहली ईद मनाई. जिसकी खास तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

Kareena Kapoor थाई, इटैलियन नहीं, देसी खाने की हैं दीवानी, हर तीन दिन में होती है खिचड़ी की क्रेविंग
X
( Image Source:  Instagram : kareenakapoorkhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 April 2025 6:01 AM IST

मुंबई में सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की नई बुक 'द कॉमन सेंस डाइट' के लॉन्च के मौके पर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Khan) नजर आईं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने लोगों से बातचीत की और 'खिचड़ी' के प्रति अपने प्यार के बारे में बताया, जिसके बिना वह नहीं रह सकती. बातचीत के दौरान, जिसे इंस्टाग्राम पर एक पैपराज़ी पेज द्वारा शेयर किया गया था. करीना ने कहा, 'मेरा कम्फर्ट फ़ूड खिचड़ी है, जैसे कि अगर मैं दो या तीन दिनों तक खिचड़ी नहीं खाती, तो मुझे सच में इसकी क्रेविंग होने लगती है!.

खिचड़ी साउथ एशियाई डिश में चावल और दाल से बना एक व्यंजन है, जिसे कई रूपों में बनाया जा सकता है. करीना ने हंसते हुए कहा, 'मैं उसे रुजुता (किचेन हेल्पर) मैसेज करूंगी और कहूंगी कि घर में खिचड़ी नहीं है, अगर मैं खिचड़ी नहीं खाऊंगी तो मुझे नींद नहीं आएगी. जैसा कि आपने कहा कि आपको ड्रिंक की ज़रूरत है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं खिचड़ी के बिना नहीं रह सकती.'

हमले के बाद पहली ईद

सोमवार को करीना और उनके पति सैफ अली खान ने अपने परिवार के साथ ईद मनाई और एक टेस्टी लंच का ऑर्गनाइज किया. सैफ की बहन सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'परिवार सबसे ज़्यादा मायने रखता है.' जनवरी में अपने घर के अंदर हुए जानलेवा हमले के बाद सैफ की यह पहली ईद है, जब उन्होंने परिवार के साथ ईद मनाई. मंगलवार शाम को मुंबई में ऑर्गनाइज विविएन वेस्टवुड शो में भी एक्ट्रेस मौजूद थी.

लास्ट वर्क फ्रंट

तस्वीरों के लिए पोज देते समय वह हमेशा की तरह थाई-हाई स्लिट रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना के पास 2024 में तीन प्रोजेक्ट हैं- 'क्रू', 'द बकिंघम मर्डर्स' और 'सिंघम अगेन'. तीनों में से आखिरी रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित थी और इसमें अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. वह अपनी अगली फिल्म के लिए राजी की निर्देशक मेघना गुलज़ार के साथ काम कर रही हैं.

Kareena kapoorbollywood
अगला लेख