इंटिमेट वेडिंग, इमोशनल टच! सोने-चांदी के धागों की एम्ब्रायडरी से तैयार हुई Hina Khan की ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी
इस खास दिन पर हिना ने जो लुक चुना, वह किसी भी पारंपरिक दुल्हन से अलग था लेकिन बेहद डेन्ट और गहराई से भरा हुआ था. उन्होंने मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई एक खूबसूरत ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनी थी

4 जून 2025 को फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने सबको चौंका दिया, जब उन्होंने चुपचाप अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली. हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद अलर्ट रहने वाली हिना ने इस बार भी अपनी शादी की कोई भनक मीडिया को नहीं लगने दी, ना कोई शोर, ना कोई बड़ी अनाउंसमेंट उन्होंने एक बेहद सादा, निजी लेकिन बहुत ही खास अंदाज़ में अपना जीवनसाथी चुना. जब हिना ने अचानक अपने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, तो फैंस हैरान रह गए और उन्हें ढेरों प्यार और शुभकामनाएँ देने लगे. इस शादी में सिर्फ बेहद करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद थे. दोनों ने एक रजिस्टर्ड वेडिंग की, जो सादगी और भावना से भरपूर थी.
हिना का ब्राइडल लुक
इस खास दिन पर हिना ने जो लुक चुना, वह किसी भी पारंपरिक दुल्हन से अलग था लेकिन बेहद डेन्ट और गहराई से भरा हुआ था. उन्होंने मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई एक खूबसूरत ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनी थी. इस साड़ी में सोने और चांदी के धागों से नाजुक और सदियों पुराने डिज़ाइन बुने गए थे, जो हमारी विरासत और संस्कृति की याद दिलाते हैं. साड़ी की बॉर्डर में हल्का गुलाबी रंग था, जिसमें ज़रदोज़ी और रेशमी धागों से महीन कढ़ाई की गई थी. यह पूरे लुक में एक रोमांटिक और नरम अहसास जोड़ता है. साड़ी के साथ हिना ने मैचिंग गुलाबी रंग का ब्लाउज़ पहना, जिसमें ट्रांसपेरेंट नेकलाइन और हाफ स्लीव्स थी.
दुल्हन की साड़ी में इमोशनल टच
इस लुक की सबसे खास बात यह थी कि हिना की साड़ी में एक बहुत ही इमोशनल और पर्सनल टच जोड़ा गया था. उसमें हिना और रॉकी के नाम देवनागरी लिपि में एम्ब्रायडरी किए गए थे, साथ ही एक अनंत (∞) का सिम्बल भी बना हुआ था, जो उनके रिश्ते के हमेशा साथ रहने का प्रतीक है. यह नन्हा सा लेकिन गहरा डिटेल उस साड़ी को सिर्फ एक आउटफिट नहीं, बल्कि यादों का खजाना बना देता है. हिना ने अपने सिर पर हल्के गुलाबी रंग का घूंघट ओढ़ा था, जिसके किनारों पर सुंदर स्कैलप्ड एम्ब्रायडरी की गई थी. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की ज्वेलरी लाइन से चुनी गई ज्वेलरी पहनी थी. जिसमें एक डायमंड का मांग टीका, कुंदन की चूड़ियां और एक नाजुक चोकर शामिल था. सब कुछ सादगी के साथ चमक बिखेर रहा था. उनके हाथों और उंगलियों पर रची मेहंदी ने पूरे लुक को परंपराओं से जोड़ा और उनका चेहरा दुल्हन की खुशी और शांति से चमक रहा था.
रॉकी का लुक
दूल्हे रॉकी जायसवाल ने भी बेहद स्टाइलिश लेकिन सादगी भरा लुक चुना. उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया एक इक्रू शेड (हल्के क्रीम रंग) का कुर्ता सेट पहना. यह लुक बहुत ही क्लासिक था, जिसमें राजसी ठहराव था लेकिन कोई दिखावा नहीं. हिना ने तस्वीरों के साथ जो कैप्शन लिखा, उसने फैंस के दिलों को छू लिया. उन्होंने लिखा, 'दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक यूनिवर्स बनाया आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है.' इस कैप्शन में हिना ने अपने रिश्ते की गहराई और उस सफर की झलक दी जो उन्होंने साथ में तय किया.