Begin typing your search...

घुटने तक हो सकते हैं बाल लंबे! बस ऐसे करें किचन में मौजूद इस 1 चीज़ का इस्तेमाल

सुंदर और लंबे बाल चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, लेकिन क्या हो जब बालों की ग्रोथ रूक जाए? इसके कारण होते हैं. गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स से लेकर खराब डाइट डाइट बालों की ग्रोथ पर असर डालती है. अगर आप लंबे बाल चाहती हैं, तो आप अपने किचन में मौजूद आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

घुटने तक हो सकते हैं बाल लंबे! बस ऐसे करें किचन में मौजूद इस 1 चीज़ का इस्तेमाल
X
( Image Source:  Freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Published on: 16 March 2025 5:11 PM

लंबे बाल देखने में बेहद सुंदर लगते हैं, लेकिन आजकल केमिकल हेयर प्रोडक्ट्स के कारण न केवल बाल खराब होते हैं बल्कि ग्रोथ भी रूक जाती है. ऐसे में घरेलू चीजें बेहद फायदेमंद होती हैं. क्या आप जानते हैं कि बालों में आलू का रस लगाया जा सकता है? इससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है.

आलू में विटामिन सी,बी और मिनरल्स होते हैं, जो बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. इसके अलावा, आलू में स्टार्च होता है, जो बालों की जड़ों को पोषण देने और लंबाई बढ़ा सकता है. चलिए जानते हैं लंबे बालों के लिए कैसे करें आलू के रस का इस्तेमाल?

आलू और नींबू दिखाएगा कमाल

लंबे बालों के लिए आलू का रस और नींबू फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर इसका रस निकाल लें. अब आलू के रस में 1 नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं. फिर करीब 20-30 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें. नींबू बालों को साफ करता है और नैचुरल ऑयल को बैलेंस करता है. वहीं, आलू के रस से बालों को पोषण मिलता है, जिससे वे मजबूत और लंबें होते हैं.

आलू और आंवला आएगा काम

लंबे बालों के लिए आलू और आंवला का मिश्रण बेस्ट है. इसके लिए आलू और आंवला को छीलकर अच्छे से पीस लें. इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं और 30 मिनट के बाद हेयर वॉश कर लें. आंवला बालों के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है. आलू के रस के साथ मिलकर यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ-साथ इसे मजबूत बनाता है.

आलू और नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसलिए आलू के रस के साथ इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर बालों में लगाने से यह बढ़ सकते हैं. नारियल का तेल बालों को मॉइस्चराइज करता है और आलू का रस बालों की लंबाई बढ़ाता है. इस उपाय से बालों में नमी बनी रहती है और बाल हेल्दी होते हैं.

नोट

इस बात का ध्यान रखें कि एक ही बार में रिजल्ट नहीं मिलेगा. इसलिए हफ्ते में कम से कम हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल जरूर करें. बालों में आलू के रस का इस्तेमालएक किफायती तरीका है, जो बालों को पोषण देने में मदद करता है.

अगला लेख