गुलाब जल और खूबसूरती का है पुराना रिश्ता, जानें कैसे करें इस्तेमाल
खूबसूरती और गुलाब जल का पुराना रिश्ता है। गुलाब जल का इस्तेमाल हज़ारों सालों सौंदर्य के लिए किया जा रहा है।

खूबसूरती और गुलाब जल का पुराना रिश्ता है। गुलाब जल का इस्तेमाल हज़ारों सालों सौंदर्य के लिए किया जा रहा है। ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका जमकर इस्तेमाल होता रहा है। त्वचा के लिए गुलाबजल काफी फायदेमंद होता है। इससे आपकी स्किन पर कसाव आता है और झुर्रियां कम करने में मदद मिलती है। गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे हल्के पड़ते हैं, फाइन लाइन गायब होने लगती है। लेकिन ये सारे फायदे आपको तभी मिलेंगे, जब आपको इसे अप्लाई करने के तरीकों के बारे में पता होगा।
पहले जानते हैं गुलाब जल के फायदों के बारे में
गुलाब जल के सबसे बड़े फायदों में से एक इसके मजबूत एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हैं। यह एक्जिमा या रोसैसिया की जलन को शांत करने में मददगार होते हैं।
गुलाब जल स्किन के पीएच लेवल को संतुलित रखता है, जिससे ऑयली स्किन से मुक्ति मिलती है और मुंहासे भी कम हो जाते हैं।
गुलाब जल का इस्तेमाल गले की खराश को शांत करने के लिए भी किया जाता रहा है।
इसके अलावा गुलाब जल आपके रंग को निखार सकता है और त्वचा की लालिमा को कम कर सकता है। इससे कील मुंहासे की भी परेशानी से निजात मिल सकता है। ऐसे में एक्ने से पीड़ित लोगों के लिए गुलाब जल किसी वरदान से कम नहीं है।
जानिए गुलाब लगाने का सही तरीका
गुलाब जल को चेहरे के क्लींजर या टोनर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए।
फेस वॉश से चेहरा धोने के बाद गुलाब जल को चेहरे पर अप्लाई करें।
आप गुलाब जल का हिबिस्कस आइस्ड टी के साथ सेवन भी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहें तो आप स्प्रे बोतल में डालकर गुलाब जल को मिस्ट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ चेहरे पर निखार आएगा, बल्कि आप तरोताजा भी महसूस करेंगे।
आप गुलाब जल को अपनी कलाई, चेहरे या यहां तक कि अपने तकिए पर भी छिड़क सकते हैं। इस तरह आप गुलाब जल का इस्तेमाल इत्र के रूप में भी कर सकते हैं।
तो अगर आप भी अपनी त्वचा की समस्याओं से परेशान हैं, तो गुलाब जल आपकी सच्चा साथी बन सकता है। इसके इस्तेमाल से आप देखते ही देखता निखरी त्वचा पा लेंगे।