Begin typing your search...

मिनटों में हो जाएगा मेहंदी का रंग गाढ़ा, ये देसी हैक्स दिखाएंगे कमाल, हर कोई पूछेगा राज़

तीज-त्योहार के मौके पर हाथों पर मेहंदी रचाई जाती है. अगर मेहंदी का रंग हल्का होता है, तो हाथ कम सुंदर लगते हैं. गाढ़े रंग से मेहंदी की खूबसूरती बढ़ जाती है. इस त्योहार अगर आप भी चाहती हैं कि हर कोई आपकी डार्क मेहंदी का राज़ पूछे, तो आप ये देसी हैक्स आजमा सकती हैं.

मिनटों में हो जाएगा मेहंदी का रंग गाढ़ा, ये देसी हैक्स दिखाएंगे कमाल, हर कोई पूछेगा राज़
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 13 Aug 2025 6:18 PM IST

त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में महिलाएं हाथों पर मेहंदी न लगाएं यह ना मुमकिन है, क्योंकि शादी हो या तीज, रक्षाबंधन हो या कोई फैमिली फंक्शन हाथों में मेंहदी ना हो तो मजा अधूरा सा लगता है. लेकिन असली मज़ा तो तब आता है जब मेंहंदी का रंग इतना गाढ़ा चढ़े कि देखने वाले बस तारीफ करते रह जाएं.

कहा भी जाता है कि मेंहंदी का रंग जितना गाढ़ा, प्यार उतना ही गहरा!. इसीलिए महिलाएं और लड़कियां हर बार चाहती हैं कि उनकी मेंहंदी सबसे ज्यादा और सबसे खूबसूरत रंग लाए. गाढ़ी मेंहंदी पाने के लिए कुछ देसी जुगाड़ और घरेलू नुस्खे ऐसे हैं जो न सिर्फ असरदार हैं.

मेहंदी गाढ़ा करने के तरीके

मेहंदी का रंग गाढ़ा, हो इसके लिए आपको अपने हाथों को सजाने से पहले सरसों का तेल लगा लें. यह नुस्खा स्किन की नमी को बनाए रखता है और रंग को लॉक करता है.

बस हाथों में लगाएं यह घोल

जब तक मेहंदी का रंग डार्क नहीं होता, उसकी खूबसूरती कम झलकती है. इसलिए मेंहदी सूखने के बाद उस पर नींबू और चीनी का घोल लगाएं, लेकिन ध्यान रहे, ऐसे मत लगाइए जैसे बालों में तेल लगाते हैं. कॉटन की मदद से हल्के हाथों से थपथपाइए. इससे मेंहदी गीली नहीं होगी और रंग दो गुना गहरा चढ़ेगा.

लौंग का धुआं

मेंहदी लगाने के बाद जब सूख जाए, तब एक तवे पर कुछ लौंग रखें और उसका धुआं हाथों पर लें. ध्यान रखें, हाथ जलाए नहीं, सिर्फ झुलसाए! ये धुआं आपके रंग को और भी ज्यादा पक्का कर देगा.

मेहंदी लगाने के बाद करे ये काम

रातभर मेंहदी को हाथों पर रहने दें. मेंहदी लगाने के कम से कम कुछ घंटों तक पानी से दूर रहें. वरना सारा रंग फीका हो जाएगा और फिर लगेगा कि आपने बस पत्ती पीसी थी.

कॉफी या चाय पाउडर मिलाएं

मेंहदी बनाते समय उसमें थोड़ा सा कॉफी या चाय पाउडर मिला दें. इससे मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाएगा. बस ध्यान रहे, इतना न डालें कि हाथों पर सुबह-सुबह की चाय की खुशबू आने लगे.

अगला लेख