Begin typing your search...

चेंजिंग रूम में कहीं कैमरा तो नहीं, ऐसे लगाएं पता

देशभर में लड़कियों के वॉशरूम में कैमरे छिपे होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी घटना कहीं भी हो सकती है, ऐसे में हमें हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है।

चेंजिंग रूम में कहीं कैमरा तो नहीं, ऐसे लगाएं पता
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 Sept 2024 7:53 AM IST

देशभर में समय-समय पर लड़कियों के वॉशरूम में कैमरे छिपे होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इन घटनाओं की वजह से हर लड़की एक मानसिक दबाव महसूस करती है। किसी भी सार्वजनिक जगह पर लड़कियों को थोड़ा ज्यादा सजग रहना पड़ता है। कई लड़कियां तो ऐसी घटनाओं की वजह से सार्वजनिक शौचालय इस्तेमाल करने से बचती हैं। लेकिन यह आपके स्वास्थ के लिए ठीक नहीं है। ऐसे में मॉल, सिनेमाहॉल या अन्य सार्वजनिक जगहों पर वॉशरूम में हिडेन कैमरा का पता लगाने के लिए आप कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप अनहोनी घटनाओं से बेहद आसानी से बच सकती हैं।

ऐसी घटना कहीं भी हो सकती है, ऐसे में हमें हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। आइए ये जानने की कोशिश करते हैं कि अगर आपको डर है कि किसी पब्लिक वॉशरूम या चेंगिंग रूम में खुफिया कैमरा हो सकता है, तो इसका पता कैसे लगाया जाए? वॉशरूम या चेंजिंग रूम में जाकर आप सोचिए ये कैमरा कहां-कहां हो सकते हैं।

स्मोक डिटेक्टर्स: अपराधियों के लिए कैमरा लगाने की यह एक सेफ जगह है। ये छत पर लगे होते हैं और अगर इसमें कैमरा लगाया जाए तो बर्ड आई व्यू मिल सकता है। इसलिए आप स्मोक डिटेक्टर्स पर नजर जरूर डालें।

टिश्यू बॉक्स: इस चीज पर अक्सर लोगों का शक नहीं जाता, जिसका फायदा घिनौनी मानसिकता वाले लोग उठाते हैं। टिश्यू बॉक्स को चेक न करना बड़ी भूल साबित हो सकती है।

बाथटब का सिंक: ये अक्सर होटल्स में इस्तेमाल किया जाता है, इसके सिंक में जो छेद होता है, उसमें हिडन कैमरा आसानी से छिपाया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने से पहले इसे गौर से देखें किसी भी तरह के गड़बड़ी को नजरअंदाज न करें।

शॉवर और नल: बाथरूम में शॉवर और नल में हिडन कैमरा छिपा हो सकता है, इसलिए आप हमेशा इनकी जांच जरूर करें।

आइना: बाथरूम या चेंगिंग रूम के आईने के पीछे हिडेन कैमरा छिपाना आसान है क्योंकि ये नजर नहीं आ सकता. इसके लिए फिंगर टेस्ट करना जरूरी है। आप किसी उंगली को शीशे पर रखकर देखें, अगर रिफ्लेक्शन और असल उंगली के बीच गैप नहीं है तो हिडेन कैमरा हो सकता है।

अगला लेख