दूध से यूं निखारें चेहरा, त्यौहार के दिन नहीं लगाने पड़ेंगे पार्लर के चक्कर
दूध न सिर्फ आपकी सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। त्यौहारों का मौसम आ चुका है। ऐसे में हर कोई अपने लिए चमकती-दमकती त्वचा पाना चाहता है। ऐसे में कच्चा दूध आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

दूध न सिर्फ आपकी सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। त्यौहारों का मौसम आ चुका है। ऐसे में हर कोई अपने लिए चमकती-दमकती त्वचा पाना चाहता है। ऐसे में कच्चा दूध आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। आपको दूध से बने कुछ फेसपैक के बारे में बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपके चेहरे का निखार बढ़ जाएगा और आपको त्यौहार के दिन पार्लर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
दूध-शहद
एक कटोरी में 2 स्पून कच्चा दूध, दो स्पून शहद और एक स्पून नींबू का रस डालकर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए। इस फेस पैक की कंसिस्टेंसी के लिए आप इसमें कॉफी भी मिला सकते हैं। अब आप इस नेचुरल फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करके थोड़ी देर के लिए छोड़ दीजिए। फेस वॉश करने के बाद आप खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर महसूस कर पाएंगे।
दूध-हल्दी
कच्चा दूध और हल्दी, दोनों ही चीजों में पाए जाने वाले औषधीय गुण, आपकी स्किन के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। नेचुरल फेस पैक बनाने के लिए आपको एक कटोरी में दो स्पून कच्चा दूध, एक स्पून हल्दी, एक स्पून नींबू का रस और एक स्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालकर इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लेना है। इस फेस पैक की मदद से आप अपने चेहरे के जिद्दी कील-मुंहासे, दाग-धब्बे और कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।
दूध-बेसन
इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको दो स्पून कच्चा दूध, एक स्पून बेसन और एक स्पून नींबू के रस को मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लेना है। इस पेस्ट को एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फेस पैक की मदद से आप अपनी त्वचा की रंगत सुधार सकते हैं। दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी इस फेस पैक को अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है।