दांतों को साफ न रखना दिल के लिए भी पड़ सकता है भारी
कई लोग अपनी ओरल हेल्थ का ठीक से ध्यान नहीं रखते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ सकता है। ओरल हाइजीन सीधा हृदय रोग से जुड़ा होता है। आपको बताते हैं कि अगर आप ओरल हाइजीन का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपको क्या बीमारियां हो सकती हैं।

कई लोग अपनी ओरल हेल्थ का ठीक से ध्यान नहीं रखते हैं। यह आपके स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ सकता है। ओरल हाइजीन सीधा हृदय रोग से जुड़ा होता है। लंबे समय तक ब्रश न करने की वजह से मसूड़ों की सूजन या पेरियोडोंटाइटिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं, जो आगे चलकर पेरियोडोंटाइटिस में बदल सकता है, जिससे मसूड़े सिकुड़ जाते हैं और समस्याएं भी हो सकती हैं।
आपको बताते हैं कि अगर आप ओरल हाइजीन का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपको क्या बीमारियां हो सकती हैं।
दिल से जुड़ी समस्याएं
खराब ओरल हेल्थ और हार्ट हेल्थ के बीच सबसे आम संबंध मसूड़ों की सूजन है, जो टॉक्सिन्स रिलीज करता है। ये टॉक्सिन्स ब्लड फ्लो के जरिए दिल तक पहुंचते हैं, जहां वे एंडोकार्डिटिस, ब्लॉक्ड आर्टरीज और स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं।
डायबिटीज
मसूड़ों में सूजन कॉम्प्लेक्स शुगर को तोड़ने और ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी ढंग से इंसुलिन का इस्तेमाल करने की शरीर की क्षमता को कमजोर कर देती है। इसकी वजह से शरीर में ब्लड शुगर का लेवल हाई हो सकता है, जो बैक्टीरिया के विकास में बढ़ावा देता है, जिससे एक खराब साइकिल बनती है। ऐसे में अच्छी ओरल हेल्थ बनाए रखने से इस साइकिल को तोड़ा जा सकता है।
रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन
अगर आप एक महीने तक ब्रश नहीं करते हैं, तो इससे रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। दरअसल, ब्रश न करने की वजह से जब ओरल बैक्टीरिया का विकास हो सकता है, जो सांस के जरिए शरीर के अंदर पहुंच सकते हैं और फिर रेस्पिरेटरी डिजीज के लिए एक गंभीर कारक बन सकते हैं।
प्रेग्नेंसी संबंधी समस्याएं
खराब ओरल हेल्थ की वजह से प्रेग्नेंसी संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसकी वजह से पहले प्रसव और जन्म के समय बच्चे का कम वजन जैसी परेशानी आ सकती हैं।