Begin typing your search...

दिमाग को इस तरह से प्रभावित करता है अलग-अलग तरह का प्यार

हमारी जिंदगी के लिए खाने-पीने जितना ही जरूरी है प्यार। अगर हमारे आसपास कोई हमें प्यार करने वाला है, या हम किसी को सेल्फलेस होकर प्यार करते हैं, तो यह एक बेहतरीन अनुभव है

दिमाग को इस तरह से प्रभावित करता है अलग-अलग तरह का प्यार
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 28 Sept 2024 12:00 AM IST

हमारी जिंदगी के लिए खाने-पीने जितना ही जरूरी है प्यार। अगर हमारे आसपास कोई हमें प्यार करने वाला है, या हम किसी को सेल्फलेस होकर प्यार करते हैं, तो यह एक बेहतरीन अनुभव है। यह भावना हम प्रकृति और पालतू जानवरों के लिए भी रख सकते हैं। किसी से प्यार करना जिंदगी को बेहद सरल बना देता है। हालांकि, प्यार न सिर्फ दिल, बल्कि दिमाग पर भी प्रभाव डालता है। वैज्ञानिकों ने प्यार की तलाश को एक नए स्तर पर ले जाते हुए खुलासा किया है कि विभिन्न प्रकार का प्यार दिमाग के अलग-अलग हिस्सों को प्रभावित करता है। यह खास स्टडी फिनलैंड के आल्टो विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है। जानते हैं इसकी खास बातें।

इस शोध को पूरा करने के लिए शोधकर्ताओं ने फंक्शनल मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (fMRI) के जरिए प्रतिभागियों के दिमाग की गतिविधियों की जांच की थी। सभी प्रतिभागियों को 6 तरह के प्यार पर विचार करने को कहा गया था, जिनमें प्रेमी-प्रेमिका, दोस्त, बच्चे, अजनबियों, पालतू जानवर और प्रकृति से प्रेम शामिल था। एक अभिनेता ने हर तरह के प्रेम से जुड़ी कहानियां सुनाईं, जिसके बाद प्रतिभागियों को 10 सेकंड तक प्रत्येक भावना की कल्पना करनी थी।

बच्चों से होने वाला लगाव

लोगों का दिमाग बच्चों के प्रेम पर सबसे अधिक प्रतिक्रिया पेश करता है, जिसके बाद रोमांटिक प्रेम का स्थान आता है। स्टडी का समन्वय करने वाले पार्ट्टीली रिने ने बताया, "माता-पिता के प्यार में, प्यार की कल्पना करते समय स्ट्रिएटम क्षेत्र में मस्तिष्क की इनाम प्रणाली में गहरी सक्रियता होती है, जो किसी अन्य प्रकार में नहीं दिखाई दी।" मस्तिष्क की गतिविधि प्यार की वस्तु की नजदीकी और उसके इंसान या कोई अन्य प्रजाति होने पर निर्भर करती है।

प्रकृति और पालतू जानवर

अजनबियों के लिए दया वाले प्रेम का दिमाग पर कम असर होता है। हालांकि, प्रकृति का प्रेम मस्तिष्क की इनाम प्रणाली और दृश्य क्षेत्रों को सक्रिय करने की क्षमता रखता है। इस स्टडी के जरिए मस्तिष्क की गतिविधि और पालतू जानवरों के बीच एक संबंध सामने आया है। पालतू जानवरों के प्रति प्रेम से संबंधित मस्तिष्क गतिविधि की जांच करते समय दिमाग के खास हिस्से संकेत दे रहे थे कि कोई व्यक्ति पालतू जानवर का मालिक है या नहीं।

अगला लेख