ब्रेकअप के बाद लड़के जल्दी कैसे कर लेते हैं 'मूव ऑन'? क्या सच में ‘मर्द को दर्द नहीं होता
अगर हर छोटी बात पर लड़ाई हो, तो रिश्ता थकाने वाला बन जाता है. बार-बार की लड़ाई प्यार को खत्म कर देती है. कभी-कभी दो लोग अलग तरह से सोचते हैं. एक सीरियस रिलेशन चाहता है, दूसरा सिर्फ टाइम पास, फिर रिश्ते टूट जाता है और लड़के आसानी से मूव ऑन कर लेते हैं, लेकिन कैसे.

जब दो लोग एक-दूसरे की बात, सोच या इमोशन्स को नहीं समझ पाते, तो रिश्ते में दूरी आ जाती है. झगड़े बढ़ने लगते हैं और प्यार कम होने लगता है. रिश्ते में अगर शक या धोखा आ जाए, तो भरोसा टूट जाता है और जिस रिश्ते में भरोसा न हो, वो ज्यादा दिन नहीं टिक पाता है. यही सभी चीजें ब्रेकअप का कारण बनती हैं.
ब्रेकअप किसी भी इंसान के लिए सबसे मुश्किल टाइम होता है, लेकिन अक्सर यह देखा गया है कि लड़के ब्रेकअप के बाद जल्दी मूव ऑन कर लेते हैं, जबकि लड़कियां सालों-साल उसी शख्स के लिए रोती रहती हैं. इस अंतर को देखकर कई बार यह सवाल उठता है कि लड़के इतनी जल्दी कैसे आगे बढ़ जाते हैं? चलिए जानते हैं इसका जवाब.
मर्द को दर्द नहीं होता
लड़कों को बचपन से ही यह सिखाया जाता है कि "मर्द रोते नहीं", जिससे वे अपने जज़्बात को खुलकर ज़ाहिर नहीं कर पाते हैं. वे दर्द महसूस तो करते हैं, लेकिन उसे छुपा लेते हैं. बाहर से नॉर्मल दिखने की कोशिश करना उन्हें मजबूत दिखाता है. इसके चलते भी वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं.
ध्यान भटकाने में माहिर
ब्रेकअप के बाद लड़के अपना ध्यान दूसरी चीज़ों में लगा देते हैं, जैसे कि जिम जाना, दोस्तों के साथ घूमना, गेम्स खेलना या नए हॉबीज़ अपनाना. इससे उनका मन बंटा रहता है और उन्हें ब्रेकअप की यादें कम सताती हैं.
इमोशनल प्रोसेसिंग का तरीका
लड़कियां ब्रेकअप के दर्द को गहराई से महसूस करती हैं, उसे स्वीकारती हैं और उस पर विचार करती हैं. जबकि लड़के अक्सर उस दर्द से बचने की कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें लगता है कि वे आगे बढ़ गए हैं, जबकि अंदर से वे भी टूटे होते हैं.
नया रिश्ता शुरुआत करना
कुछ लड़के ब्रेकअप के तुरंत बाद नए रिश्ते में चले जाते हैं, जिसे "रीबाउंड रिलेशनशिप" कहा जाता है. यह इमोशनल रिकवरी का तरीका नहीं होता, लेकिन इससे उन्हें कुछ पल के लिए सूकुन मिलता है.