कितना खतरनाक है लिवर ट्यूमर? जिसकी चपेट में हैं टीवी एक्ट्रेस Dipika Kakkar, जानें इसके सामान्य लक्षण
दीपिका ने डॉक्टर की सलाह के अनुसार एंटीबायोटिक कोर्स शुरू किया और कुछ दिन ठीक भी रही. लेकिन पिता के जन्मदिन के बाद उन्हें दोबारा पेट दर्द हुआ, और तभी उनकी ब्लड रिपोर्ट आई.

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar), जिन्हें हाल ही में 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया' के पहले सीजन में देखा गया था, को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से शो बीच में ही छोड़ना पड़ा. दीपिका ने इस शो से पांच साल बाद टीवी पर वापसी की लेकिन तबियत बिगड़ने के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा. अब दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने नए व्लॉग में इस हेल्थ प्रॉब्लम के पीछे की वजह का खुलासा किया है. शोएब ने बताया कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है, और ये बात उन्हें कुछ समय पहले ही पता चली.
शुरूआती लक्षण और गलतफहमी
शोएब के अनुसार, जब वह किसी शूट के सिलसिले में चंडीगढ़ में थे, तब दीपिका को अचानक पेट में तेज दर्द शुरू हुआ. शुरुआत में दोनों को लगा कि यह आम एसिडिटी या पाचन की समस्या है, लेकिन दर्द में कोई राहत नहीं मिली. इस पर दीपिका ने फैमिली डॉक्टर से संपर्क किया, जो पहले उनके पिता का भी इलाज कर चुके थे. डॉक्टर ने कुछ एंटीबायोटिक्स दीं और साथ ही ब्लड टेस्ट कराने की सलाह दी.
टेस्ट रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
दीपिका ने डॉक्टर की सलाह के अनुसार एंटीबायोटिक कोर्स शुरू किया और कुछ दिन ठीक भी रही. लेकिन पिता के बर्थडे के बाद उन्हें दोबारा पेट दर्द हुआ, और तभी उनकी ब्लड रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में उनके शरीर में इन्फेक्शन की पुष्टि हुई. इसके बाद जब डॉक्टर ने और जांच की, तो पता चला कि दीपिका के लिवर में एक ट्यूमर मौजूद है.
फैमली का सपोर्ट और आगे का इलाज
शोएब ने बताया कि वह अब दीपिका के इलाज को लेकर हर ज़रूरी कदम उठा रहे हैं और उन्होंने डॉक्टरों से विस्तृत सलाह ली है. फिलहाल दीपिका आराम कर रही हैं और आगे की मेडिकल प्रोसेस के लिए तैयार हैं. उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों से दुआओं और पॉजिटिविटी की अपील की, ताकि दीपिका जल्द ठीक हो सकें.
क्या है लिवर ट्यूमर
लीवर ट्यूमर की खतरनाकता उसके प्रकार, आकार, और स्टेज पर निर्भर करती है, लीवर ट्यूमर दो प्रकार के हो सकते हैं. पहला सौम्य ट्यूमर (Benign Tumors) जैसे हेपाटिक ऐडेनोमा (Hepatic Adenoma) या हेमांजियोमा (Hemangioma). आमतौर पर कैंसर नहीं होते और कई बार इलाज की जरूरत नहीं होती. कभी-कभी बहुत बड़ा हो जाए तो फट सकता है या ब्लीडिंग कर सकता है. दूसरा है घातक ट्यूमर (Malignant Tumors) जिसके अंदर आता है प्राइमरी लीवर कैंसर जो हेपाटोसेलुलर कार्सिनोमा (HCC), कोलेंजियोकार्सिनोमा, या मेटास्टेटिक लीवर कैंसर (जो अन्य अंगों से फैलता है). ये बहुत खतरनाक हो सकते हैं, खासकर अगर देर से पता चलता है. इसके आलावा इसमें शामिल है मेटास्टेटिक कैंसर यह लीवर में दूसरी जगह से फैला हुआ कैंसर होता है (जैसे पेट, स्तन या फेफड़ों से) आमतौर पर और भी ज्यादा गंभीर होता है.
लिवर ट्यूमर के सामान्य लक्षण:
पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द या भारीपन
वजन कम होना
भूख न लगना
थकान
आंखों और त्वचा का पीला पड़ना (पीलिया)
पेट में सूजन या पानी भरना
क्या है इलाज
सर्जरी: अगर ट्यूमर को पूरी तरह हटाया जा सके
लिवर ट्रांसप्लांट: कुछ मामलों में सबसे प्रभावी इलाज
कीमोथेरेपी / रेडियोथेरेपी
टार्गेटेड थैरेपी / इम्यूनोथेरेपी
लोकल थेरेपी: जैसे रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन (RFA)