Begin typing your search...

इन घरेलू नुस्खों से छुड़ाएं सफेद कपड़ों के जिद्दी दाग

वैसे तो ये दाग आसानी से छूट जाते हैं लेकिन अगर यह दाग तेल, अचार या टोमेटो सॉस के हों तो इन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल काम होता है।

इन घरेलू नुस्खों से छुड़ाएं सफेद कपड़ों के जिद्दी दाग
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 23 Sept 2024 3:00 AM IST

ऑफिस की कोई खास मीटिंग हो या फिर किसी खास सीनियर से मिलना, ऐसे मौकों पर हम अक्सर फॉर्मल पहनना पसंद करते हैं। उसमें भी सबसे पहले हम सफेद रंग के कपड़ों का चुनाव करते हैं। अक्सर खाने पीने, खाना पकाने या फिर कुछ साफ करने के दौरान सफेद कपड़ों पर कुछ दाग लग ही जाता है। वैसे तो ये दाग आसानी से छूट जाते हैं लेकिन अगर यह दाग तेल, अचार या टोमेटो सॉस के हों तो इन्हें छुड़ाना काफी मुश्किल काम होता है।

बहुत बार तो लोग इसे छुड़ाने के चक्कर में कपड़े को इतना घिस देते हैं कि कपड़ा फटने की कगार पर आ जाता है। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप सफेद कपड़ो से दाग को चुटकियों में साफ कर सकते हैं। आप नीचे गिए गए इन खास नुस्खों से सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग आसानी से छुड़ा सकते हैं। आइए, जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

बेकिंग सोडा और सिरका

इस नुस्खे को अपनाने के लिए दाग पर थोड़ा बेकिंग सोडा डालें और फिर उस पर सिरका छिड़कें। अब इसे कुछ समय के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे भी कपड़े का दाग गायब हो जाएगा।

नींबू और नमक

इस नुस्खे को अपनाकर भी आप सफेद कपड़ों के दाग साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए दाग पर नींबू का रस निचोड़ें और थोड़ा नमक छिड़कें। इसे थोड़ी देर के लिए धूप में रखें और फिर कपड़े को धो लें। दाग गायब हो जाएगा।

दूध

दूध भी कपड़े के दाग को आसानी से साफ कर सकता है। इसके लिए कपड़े की दाग वाली जगह को गर्म दूध में भिगो दें। फिर सामान्य तरीके से धो लें। इससे भी आपका कपड़ा चमक जाएगा।

बेकिंग सोडा

अगर आप कपड़े से तेल का दाग हटाना चाहते हैं तो दाग वाले हिस्से पर बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ देर ऐसे ही साइड में रखे रहने दें। अब 15 मिनट के बाद दाग को साफ करने की कोशिश करें और रोज की तरह ही कपड़े को धो लें।

अगला लेख