Begin typing your search...

इन घरेलू उपायों से खांसी में मिलेगी राहत, निकल जाएगा फेफड़ों में जमा कफ

बदलते मौसम के साथ इन दिनों अधिकांश लोग खांसी-जुखाम से पीड़ित हैं। अगर खांसी काफी बढ़ जाए, तो फेफड़ों में कफ जमा होता जाता है। आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं जिनसे आप इसमें राहत पा सकते हैं।

इन घरेलू उपायों से खांसी में मिलेगी राहत, निकल जाएगा फेफड़ों में जमा कफ
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Oct 2024 8:00 AM IST

बदलते मौसम के साथ इन दिनों अधिकांश लोग खांसी-जुखाम से पीड़ित हैं। अगर खांसी काफी बढ़ जाए, तो फेफड़ों में कफ जमा होता जाता है। आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं जिनसे आप इसमें राहत पा सकते हैं।

हल्दी

सीने में जमा कफ से बाहर निकालने में हल्दी भी बेहद कारगर है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण बलगम या कफ की समस्या से राहत दिलाने में काफी प्रभावी हैं। नियमित रूप से हल्दी का सेवन करने से न सिर्फ गले की खराश और खांसी में आराम मिलता है, बल्कि यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। हल्दी का पानी या हल्दी वाला दूध पीने से आप बलगम को आसानी से निकाल सकते हैं और सर्दी-खांसी से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।

सोंठ

सोंठ गले की खराश को शांत करती है और बलगम को पतला करके बाहर निकालने में मदद करती है। इसके अंदर मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण, गले और फेफड़ों में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं। सोंठ का सेवन करने से बलगम पतला होता है और आसानी से निकल जाता है। इसके अलावा, सोंठ में पाए जाने वाले तेल गले में खराश को शांत करते हैं और खांसी को कम करते हैं। गर्म दूध में सोंठ मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम और खांसी से राहत मिलती है।

दालचीनी

गले की खराश, खांसी और बलगम जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में दालचीनी भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गले की सूजन को कम करते हैं और बैक्टीरिया को मारते हैं। ऐसे में, नियमित रूप से दालचीनी का पानी पीने से न सिर्फ आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी बल्कि आप कई तरह की बीमारियों से सुरक्षित भी रहेंगे। सीने में जमा कफ को दूर करने के लिए आप आधा चम्मच दालचीनी पाउडर या दालचीनी की कुछ छोटी छड़ें लेकर 250 मिलीलीटर पानी में 5 मिनट तक उबाल लें। फिर इसे छानकर गर्म या ठंडा करके पी लें।


अगला लेख