Begin typing your search...

लंबे बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

आपको आपके बालों की रुकी हुई ग्रोथ को फिर से बढ़ा के उपाय बताते हैं। आइए जानते हैं इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत है।

लंबे बालों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
X
( Image Source:  Meta AI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 14 Dec 2025 10:57 PM IST

आजकल तनाव और प्रदूषण भरे वातावरण में हर कोई बालों की समस्या से जूझ रहा है। किसी के बाल कमजोर हो रहे हैं, तो किसी के बाल झड़ते ही जा रहे हैं। अगर आप भी बालों की धीमी ग्रोथ और न बढ़ने से तो हर कोई परेशान है, तो जरूरी नहीं है कि आप इसके लिए केमिकल वाले महंगे हेयर प्रोडक्ट्स लें। इनका इस्तेमाल करने से आपके बाल बढ़ने से ज्यादा झड़ भी सकते हैं। आप घरेलू उपायों की भी मदद ले सकती हैं।

आज हम आपको आपके बालों की रुकी हुई ग्रोथ को फिर से बढ़ा के उपाय बताते हैं। आइए जानते हैं इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत है।

बालों का सफेद होना, असमय झड़ना बालों की सबसे आम समस्या है। बालों का न बढ़ना भी कई लोगों की बड़ी दिक्कत है। कई महिलाओं और पुरुषों में देखा जाता है कि एक समय के बाद उनके बाल बढ़ने रुक जाते हैं। यह हार्मोनल इंबैलेंस, मेनोपोज, डिहाइड्रेशन और सही से नरिशमेंट न मिलने की वजह से होता है। ऐसे में आप इन्हें जरूरी पोषण देने के लिए इस नुस्खे को अपना सकते हैं।

आपको चाहिए

• 3 गिलास पानी

• 1 बड़ा चम्मच फ्लैक्स सीड्स

• 20-25 करी पत्ते

आधी छोटी कटोरी प्याज का रस

• 1 चम्मच ऑलिव ऑयल

आप इसमें एलोवेरा जेल या फिर विटामिन ई कैप्सूल ऑयल भी मिक्स कर सकती हैं जो बालों को नरिश करने में मदद करते हैं।

क्या है प्रक्रिया

• सबसे पहले एक गहरा पैन लें और उसमें 3 गिलास पानी, फ्लैक्स सीड्स और करी पत्ता डालकर सभी चीजों को अच्छे से उबलने दें।

• जब पानी जेल की तरह थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो पैन को गैस से उतार लें और फिर इस पानी को एक बाउल में छान लें।

• आप चाहें तो इसे किसी कपड़े में डालकर भी निचोड़ सकते हैं।

• अब जिस बर्तन में जो फ्लैक्स सीड्स वाला पानी रखे है उसमें 1/2 छोटी कटोरी प्याज का रस और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

तैयार है बालों की लंबाई को वाला नुस्खा।

• अब आप इससे अपने स्कैल्प की मालिश करें और 30 मिनट तक छोड़ दें।

• समय पूरा होने के बाद नॉर्मल पानी से बाल धो लें।

अगला लेख