Begin typing your search...

रूखे बालों से छुट्टी, रेशमी बालों के लिए घर पर बनाएं ये शैम्पू

रूखे बालों से न हों परेशान, खूबसूरत रेशमी बालों के लिए घर पर बनाएं ये शैम्पू

रूखे बालों से छुट्टी, रेशमी बालों के लिए घर पर बनाएं ये शैम्पू
X
( Image Source:  meta ai )
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Oct 2025 11:24 PM IST

महिलाएं अपने बालों से बेहद प्यार करती हैं। चाहे घर पर रहना हो, ऑफिस जाना हो या फिर पार्टी में जाना है, बालों का ख्याल रखना उनके रूटीन में हमेशा शामिल रहता है। कई महिलाएं ड्राई हेयर से परेशान रहती हैं और अपने बालों को कोमल और सिल्की बनाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाती हैं। इसके लिए वे बाजार के मंहगे से महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं करतीं। कई बार ये प्रोडक्ट न सिर्फ आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि आपकी जेब पर भी काफी भारी पड़ जाते हैं।

ऐसे में अगर आपके पास कुछ ऐसे होममेड तरीके हों जिनकी मदद से बालों का ख्याल रखा जा सके तो क्या ही कहने. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लाएं हैं जो बालों के लिए आपकी निराशा में आशा की किरण बनेगा। आज हम आपको घर पर बनाए जाने वाले नेचुरल शैम्पू के बारे में बताने वाले हैं, जो झाड़ू जैसे रूखे, बेजान और डैमेज बालों में भी जान भर देगा और उन्हें कोमल और रेशम सा सिल्की बना देगा।

पहले जानिए, इस शैम्पू को बनाने के लिए आपको क्या-क्या चाहिए होगा।

• चावल- 1 छोटी कटोरी

• मेथी दाना- 1 छोटी कटोरी

• गोंद- 1 छोटी कटोरी

• रीठा- 1 बड़ी कटोरी

• पानी- 5 गिलास

• एलोवेरा- 7-6 इंच की 2 पत्ती

कैसे बनाएं शैम्पू?

• सबसे पहले एक बड़ा कटोरा लें और उसमें चावल, मेथी दाना, गोंद, रीठा, पानी और एलोवेरा की पत्तियां डालकर रात भर भीगने के लिए रख दें।

• अगले दिन कटोरे में रातभर रखी सभी चीजों को हल्की आंच में उबाल लें।

• जब सभी चीजों अच्छे से उबल जाएं तो उबल रहे रीठा को निकालें और उसमें से बीज निकालकर अलग कर दें। इसके बाद रीठा को वापस पानी में उबालने के लिए डाल दें।

• जब सभी चीजें पक जाएं तो पानी सहित सभी चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें।

• अब आपका पेस्ट तैयार है, जिसे आप शैम्पू की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

प्राकृतिक चीजों से बना यह शैम्पू आपके रूखे, बेजान बालों में नई जान डाल देगा। अपने सिल्की बालों को देखकर आपका मन भी झूम उठेगा।

अगला लेख