घर पे बनें ये हेयर मास्क झाडू जैसे बालों को भी बना देंगे सिल्की
बारिश के मौसम में कई लोग बालों में नमी से परेशान होते हैं, तो कई लोगों के बाल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं।

बारिश के मौसम में कई लोग बालों में नमी से परेशान होते हैं, तो कई लोगों के बाल ड्राई और फ्रिजी हो जाते हैं। साथ ही ये झड़ने भी लगते हैं। ऐसे में बालों को उनकी खोई हुई चमक लौटाने के लिए कुछ आसान से घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जा सकते हैं जो बालों को नमी और पोषण देकर बालों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
रूखे बेजान बालों की देखभाल के लिए आपको घर पर बने इन हेयर मास्क को जरूर ट्राई करना चाहिए।
केले का हेयर मास्क
सॉफ्ट और सिल्की बालों पर केले का हेयर मास्क लगाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए एक केले को लेकर अच्छे से मसलें और उसमें शहद और थोड़ा नारियल का तेल या ऑलिव ऑयल मिला लें। इस मिक्सचर को 20 से 30 मिनट बालों पर लगाकर रखने के बाद शैम्पू से धो लें। हफ्ते में एक बार लगाने पर ही बालों पर कमाल का असर दिखने लगता है।
शहद और दूध
इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शहद और 4-5 चम्मच दूध मिला लें। इस मिश्रण को बालों पर उंगलियों से अच्छे से लगाएं। सिर की जड़ों से सिरों तक लगाने के बाद आधा घंटा रखें और फिर धोकर सिर साफ कर लें। इसके बाद आपके बाल किसी महंगे ट्रीटमेंट जैसे मुलायम लगेंगे।
अंडे का हेयर मास्क
बालों के रूखेपन को दूर करने में इस हेयर मास्क का कमाल का असर नजर आता है। इसे बनाने के लिए 2 अंडे लें और उन्हें कटोरी में निकालकर एक चम्मच भरकर दही मिला लें। अच्छे से मिक्स करके इस मास्क को बालों पर अच्छे से लगाएं। 20 से 30 मिनट बाद सिर धोकर साफ कर लें, बालों पर चमक नजर आने लगती है और बाल मुलायम बनते हैं।
एलोवेरा ट्रीटमेंट
एलोवेरा बालों और त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में बालों को एलोवेरा ट्रीटमेंट दिया जा सकता है। एलोवेरा के इस्तेमाल के लिए ताजा एलोवेरा की पत्ती से एलोवेरा का गूदा निकाल लें और इसे अच्छे से फेंटकर बालों पर जड़ों से सिरों तक लगाकर आधा घंटा रखें। इसके बाद सिर धोकर साफ कर लें। हफ्ते में एक बार इस तरह से एलोवेरा को बालों पर लगाया जा सकता है।