Begin typing your search...

पब्लिक टॉयलेट यूज करने से पहले रहें सावधान, गंदगी से हो सकती हैं ये बीमारियां

आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में पब्लिक टॉयलेट को अवॉइड करना मुश्किल है। हालांकि, अगर आपको भी बार-बार पब्लिक टॉइलेट का इस्तेमाल करना पड़ता है, तो आपको बेहद सावधान रहना चाहिए। गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं।

पब्लिक टॉयलेट यूज करने से पहले रहें सावधान, गंदगी से हो सकती हैं ये बीमारियां
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Oct 2024 4:00 AM IST

आजकल की भागती दौड़ती जिंदगी में पब्लिक टॉयलेट को अवॉइड करना मुश्किल है। हालांकि, अगर आपको भी बार-बार पब्लिक टॉइलेट का इस्तेमाल करना पड़ता है, तो आपको बेहद सावधान रहना चाहिए। गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। इनसे आपका स्वास्थ्य बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है।

गंदे टॉयलेट से होने वाली बीमारियां

गंदे टॉयलेट में हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी तेजी से पनपते हैं। इन माइक्रोब्स के संपर्क में आने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं, जिनमें शामिल हैं-

यूटीआई- गंदे टॉयलेट के इस्तेमाल से यूटीआई होने का जोखिम काफी ज्यादा रहता है। वो भी खासकर महिलाओं में। इसकी वजह से बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन, खुजली और दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

दस्त- गंदे टॉयलेट से फैलने वाली सबसे आम बीमारी है दस्त। दस्त से शरीर में पानी की कमी हो जाती है और कमजोरी महसूस होती है।

हेपेटाइटिस ए- यह एक वायरल संक्रमण है जो दूषित पानी या मल के माध्यम से फैलता है। इसके लक्षणों में पीलिया, लिवर में सूजन, बुखार, थकान और उल्टी शामिल हैं। गंदे टॉयलेट की सतह पर ये वायरस कुछ समय तक जीवित रह सकता है, जहां से ये आपके शरीर में प्रवेश करता है।

टाइफाइड- यह एक गंभीर बैक्टीरियल संक्रमण है, जो दूषित भोजन या पानी के माध्यम से फैलता है। इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, पेट दर्द और दस्त शामिल हैं। गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करने से हाथों के जरिए ये बैक्टीरिया आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

त्वचा रोग- गंदे टॉयलेट में बैक्टीरिया के संपर्क में आने से त्वचा में संक्रमण हो सकता है, जैसे कि दाद और खुजली। साथ ही, हाथों के जरिए बैक्टीरिया चेहरे तक पहुंच सकते हैं, जिससे एक्ने की समस्या भी हो सकती है।

प्रोस्टेटाइटिस डिजीज- गंदे टॉयलेट के कारण पुरुषों में प्रोस्टेटाइटिस डिजीज की समस्या भी हो सकती है।

अगला लेख