Begin typing your search...

हर रोज संतरे का जूस पीएंगे तो आपकी सेहत को क्या होगा?

स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती सजगता के कारण अब कई लोग स्वस्थ खानपान का रुख कर रहे हैं। ऐसे में लोग ऐसी चीजें पसंद कर रहे हैं जो उनके ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहतर हो।

हर रोज संतरे का जूस पीएंगे तो आपकी सेहत को क्या होगा?
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 4 Oct 2024 9:00 PM IST

स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती सजगता के कारण अब कई लोग स्वस्थ खानपान का रुख कर रहे हैं। ऐसे में लोग ऐसी चीजें पसंद कर रहे हैं जो उनके ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहतर हो। ऐसे में आप संतरे के जूस का सेवन कर सकते हैं। अगर आप नियमित संतरे का जूस पीतें हैं तो ये फायदे हो सकते हैं।

इम्यूनिटी में सुधार

अगर संतरे के जूस का सेवन किया जाए तो रोग प्रतिरोधक क्षमता में काफी हद तक सुधार हो सकता है क्योंकि इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और अन्य गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं।इतना ही नहीं, इसमें मौजूद विटामिन-सी शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकती है।

वेट लॉस में मदद

अगर आप बढ़ते वजन की चपेट में आने से बचना चाहते हैं तो आपके लिए अपनी डाइट में ताजे संतरे के एक गिलास जूस को शामिल करना एक अच्छा विचार सिद्ध हो सकता है।संतरे के जूस में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए इससे कैलोरी नियंत्रण में रहती है और वजन नहीं बढ़ता है। वहीं इसमें मौजूद विटामिन-सी शरीर में फैट ऑक्सीडेशन को बढ़ाता है जिससे वजन नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।

किडनी के लिए फायदेमंद

अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या है तो आपके लिए रोजाना एक गिलास संतरे के जूस का सेवन लाभकारी सिद्ध हो सकता है।एक शोध के मुताबिक, संतरे के जूस का सेवन कैल्शियम ऑक्सालेट के क्रिस्टल बनने की प्रक्रिया को रोक सकता है। यही क्रिस्टल किडनी स्टोन का रूप ले लेते हैं।इसके अलावा संतरे में मौजूद फाइबर को भी किडनी स्टोन के बड़े जोखिमों को रोकने में मददगार माना जाता है।

बेहतर हार्ट हेल्थ

हृदय शरीर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका स्वस्थ रहना हर हाल में जरूरी है क्योंकि इससे जुड़ी समस्याएं जानलेवा बन सकती हैं।हृदय को स्वस्थ रखने में संतरे के जूस का सेवन काफी सहायक साबित हो सकता है और इसमें मौजूद विटामिन-सी और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व उच्च रक्तचाप, हार्ट-अटैक और स्ट्रोक जैसी हृदय संबंधी समस्याओं के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं।इसलिए अपनी डाइट में संतरे के जूस को जरूर शामिल करें।

अगला लेख