Begin typing your search...

Hartalika Teej 2025 – घर बैठे करें खूबसूरत एचडी मेकअप, पार्लर जाने की नहीं होगी ज़रूरत: सीखे स्टेप टू स्टेप

सबसे पहले आइब्रो पेंसिल से अपनी भौंहों को शेप दें. एचडी मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है आई मेकअप. अपनी साड़ी या ड्रेस के अनुसार आईशैडो के शेड्स चुनें. गालों पर हल्का ब्लश लगाए, जो आपके चेहरे में ताजगी भर देगा.

Hartalika Teej 2025 – घर बैठे करें खूबसूरत एचडी मेकअप, पार्लर जाने की नहीं होगी ज़रूरत: सीखे स्टेप टू स्टेप
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Oct 2025 12:23 PM IST

सावन-भादो का महीना आते ही पूरे भारत में त्योहारों का रंग छा जाता है. खासकर महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का पर्व बेहद खास माना जाता है. इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त को पूरे देश में उल्लास और धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं अविवाहित लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. तीज का नाम सुनते ही मन में हरे रंग की साड़ी, हाथों में मेंहदी, रंग-बिरंगी चूड़ियांं और सजी-धजी महिलाएं नज़र आती हैं.

हर महिला चाहती है कि इस खास मौके पर वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. अक्सर इसके लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं, लेकिन घंटों इंतज़ार और भारी खर्च कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि इस तीज पर बिना पार्लर गए ही आपके पति आपको देखकर तारीफ करने लगें और सहेलियां आपकी सुंदरता देखकर दंग रह जाएं, तो घर बैठे ही ट्रेंडिंग एचडी मेकअप कर सकती हैं. चलिए जानते हैं आसान स्टेप्स, जिनसे आप खुद को एकदम प्रोफेशनल लुक दे सकती हैं.

घर पर एचडी मेकअप करने के आसान स्टेप्स

1. चेहरे की सफाई ज़रूरी है- मेकअप की शुरुआत हमेशा चेहरे को अच्छी तरह साफ करने से करें. कोई हल्का फेसवॉश या क्लेंज़र इस्तेमाल करें ताकि धूल-मिट्टी और ऑयल पूरी तरह निकल जाए. साफ चेहरा मेकअप को लंबे समय तक टिकने में मदद करता है.

2. मॉइश्चराइज़र और प्राइमर- चेहरा धोने के बाद अपनी स्किन टाइप के अनुसार कोई अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाए. इससे त्वचा मुलायम हो जाएगी और मेकअप स्मूद लगेगा. इसके बाद प्राइमर लगाना न भूलें यह मेकअप को लंबे समय तक टिकाता है और पोर्स को भी कम दिखाता है.

3. आइब्रो और आई मेकअप- सबसे पहले आइब्रो पेंसिल से अपनी भौंहों को शेप दें. एचडी मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है आई मेकअप. अपनी साड़ी या ड्रेस के अनुसार आईशैडो के शेड्स चुनें. आप चाहे तो गोल्डन, ब्राउन, ग्रीन या पिंक टोन का इस्तेमाल कर सकती हैं. स्मोकी लुक के लिए डार्क शेड्स लगाएं. चमकदार लुक के लिए ग्लिटर आईशैडो का टच दें. फिर मस्कारा और आर्टिफिशियल आईलैशेस लगाए यह आपकी आंखों को गहरा और आकर्षक बना देगा.

4. बेस मेकअप – फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर- अब बारी आती है बेस बनाने की. चेहरे पर फाउंडेशन अच्छे से ब्लेंड करें. ध्यान रखें कि यह आपके स्किन टोन से मैच करता हो. फिर डार्क सर्कल या दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें. अंत में ट्रांसलूसेंट पाउडर से मेकअप को सेट कर लें.

5. कंटूरिंग और हाइलाइटिंग- अगर आप चाहती हैं कि चेहरा पतला और शार्प लगे तो कंटूर स्टिक से नाक, जॉ लाइन और चीकबोन्स को शेप दें. फिर हाइलाइटर लगाए. यह आपके चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाएगा. खासतौर पर नाक के ब्रिज, गाल और आंखों के पास हल्का हाइलाइटर ज़रूर लगाए.

6. ब्लश और लिपस्टिक- गालों पर हल्का ब्लश लगाए, जो आपके चेहरे में ताजगी भर देगा. इसके बाद अपनी साड़ी या ड्रेस के कलर से मैच करती हुई लिपस्टिक लगाए. तीज पर अक्सर महिलाएँ रेड, पिंक या मरून शेड चुनती हैं.

7. फाइनल टच- मेकअप पूरा होने के बाद अपनी आंखों के कोनों पर हल्का हाइलाइटर लगाए. यह आपकी स्माइल और आंखों की खूबसूरती को और बढ़ा देगा. अंत में एक छोटी-सी बिंदी, रंग-बिरंगी चूड़ियां और सजी हुई हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को और भी खास बना देंगी.

तीज पर घर बैठे तैयार होने के फायदे

-घंटों पार्लर में बैठने की ज़रूरत नहीं

-पैसों की बचत

-अपनी पसंद के अनुसार लुक चुनने की आज़ादी

-पारिवारिक माहौल में आराम से तैयार होने का सुख

इस तरह आसान स्टेप्स फॉलो करके आप घर बैठे ही ट्रेडिंग एचडी मेकअप कर सकती हैं. इस तीज पर आपका लुक इतना आकर्षक होगा कि आपके पति आपकी खूबसूरती पर फिदा हो जाएगे और सहेलियां भी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगी.

अगला लेख