Nita Ambani के संग न्यूयॉर्क में होगा भारतीय संस्कृति का ग्लोबल फेस्टिवल, तीन दिवसीय इवेंट में शामिल होंगी बड़ी हस्तियां
न्यूयॉर्क में होने वाले इस इवेंट की पूरी प्लानिंग अभी बनाई जा रही है, लेकिन इसकी शुरुआत लिंकन स्क्वायर के डैमरोश पार्क में एक बड़ा वेलकम इवेंट करके होगा. इस इवेंट में क्रिकेट पर बात करने वाला एक ग्रुप भी होगा. इसके अलावा, मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के साथ बॉलीवुड डांस की वर्कशॉप होगी.

अपनी इंडियन कल्चर को एक बार फिर ग्लोबल मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) इस साल सितंबर में न्यूयॉर्क शहर के जाने-माने लिंकन सेंटर में एक ग्रैंड तीन दिवसीय समारोह की होस्ट करेगा. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के लीडरशिप में 12 से 14 सितंबर तक ऑर्गनाइज होने वाला यह फेस्टिवल भारत की diverse कल्चरल हेरिटेज का प्रदर्शन होगा, जिसमें क्लासिकल म्यूजिक से लेकर बॉलीवुड धुनों तक और ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट्स से लेकर कंटेम्पररी फैशन तक, भारतीयता के अनगिनत रंग बिखरेंगे.
नीता अंबानी ने बचपन में जिस आर्टिस्टिक सेंसिटिविटी को मंदिरों की परछाइयों में आकार दिया था, वह अब न्यूयॉर्क जैसे वर्ल्ड कल्चरल कैपिटल में आकार ले रही है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपने बच्चों के साथ लिंकन सेंटर और सिडनी ओपेरा हाउस जैसे प्लेसेस को देखकर यह सपना देखा था कि भारत के लिए भी एक ऐसा मंच हो, जो हमारी आर्ट, डांस, म्यूजिक और क्राफ्ट को ग्लोबल मंच पर सम्मान दिला सके.'
बनाई जा रही है प्लानिंग
न्यूयॉर्क में होने वाले इस इवेंट की पूरी प्लानिंग अभी बनाई जा रही है, लेकिन इसकी शुरुआत लिंकन स्क्वायर के डैमरोश पार्क में एक बड़ा वेलकम इवेंट करके होगा. इस इवेंट में क्रिकेट पर बात करने वाला एक ग्रुप भी होगा. इसके अलावा, मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के साथ बॉलीवुड डांस की वर्कशॉप होगी. हर दिन वेलनेस एक्सपर्ट एडी स्टर्न के साथ योग का भी आयोजन होगा. इस इवेंट में फेमस बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल के साथ क्लासिकल म्यूजिशियन ऋषभ शर्मा भी हिस्सा लेंगे. यह सब मिलकर इस आयोजन को बहुत खास बनाएगा.
हैंडलूम एम्पोरियम स्वदेश का भी खास प्रदर्शन
इस फेस्टिवल में अंबानी के हैंडलूम एम्पोरियम स्वदेश का भी खास प्रदर्शन होगा, जहां सिर्फ खास लोगों को ही आने का इनविटेशन दिया जाएगा. इस आयोजन में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का फैशन शो भी होगा और प्रसिद्ध शेफ विकास खन्ना द्वारा खास मेन्यू तैयार किया जाएगा. शेफ विकास खन्ना ने कहा, 'एनएमएसीसी भारत की संस्कृति और खूबसूरती को दुनिया के सामने लाने का बहुत अच्छा काम कर रहा है. इसके साथ जुड़ना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है.
फेस्टिवल की पहली रात परफॉर्म करेंगी नीता
बहुत छोटी उम्र से ही नीता अंबानी को कला में रुचि थी और उन्होंने भरतनाट्यम नृत्य की ट्रेनिंग ली. उनका पहला नृत्य प्रदर्शन एक मंदिर में हुआ था, क्योंकि उस समय उनके माता-पिता के लिए थिएटर ढूंढना महंगा था. उन्होंने कहा कि उस समय कला और कलाकारों के लिए काम करने का सोच बनना शुरू हुआ था. नीता अंबानी ने यह भी बताया कि वे उत्सव की पहली रात को खुद भी प्रदर्शन करेंगी. उनका कहना है कि उनके पहले मंदिर में नृत्य और अब लिंकन सेंटर में नृत्य करने में एक खास समानता है. NMACC वीकेंड के जरिए उनका मकसद भारतीय संस्कृति का जश्न मनाना और इसे पूरी दुनिया के लोगों के लिए आसान और करीब लाना है.