Begin typing your search...

करवाचौथ पर नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, इन फेस पैक से पाएं नैचुरल ग्लो

त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो गया है सजने-संवरने का मौसम।

करवाचौथ पर नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, इन फेस पैक से पाएं नैचुरल ग्लो
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 9 Oct 2024 9:00 PM IST

त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ शुरू हो गया है सजने-संवरने का मौसम। करवाचौथ आने को है और महिलाएं इसकी तैयारी में अभी से जुट गई हैं। करवाचौथ पर अगर आप बिना पार्लर गए खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो अपने चेहरे पर इन फेसपैक का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए।

हल्दी और शहद

चेहरा निखारने के लिए हल्दी और शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को बनाना भी बेहद आसान है। 2 चम्मच शहद और एक चम्मच हल्दी को साथ मिलाकर फेस पैक बनाएं। चेहरे को हल्का गीला करके इस फेस पैक को लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। स्किन पर इंस्टेंट ग्लो आता है और त्वचा बेहद मुलायम भी बन जाती है।

शहद और कॉफी

चेहरे को निखारने में कॉफी और शहद का फेस पैक कमाल का असर दिखा सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी पाउडर में एक चम्मच शहद (Honey) मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें। चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटने लगती हैं और स्किन निखर जाती है सो अलग।

दही और हल्दी

इंस्टेंट ग्लो के लिए दही और हल्दी को एकसाथ चेहरे पर लगा सकते हैं। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस फेस पैक से त्वचा को एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं और दाग-धब्बों (Dark Spots) के साथ-साथ एजिंग साइंस भी कम होने लगते हैं। फेस पैक तैयार करने के लिए 2 चम्मच दही में आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। चेहरा चमक जाता है।

दूध और केला

करवाचौथ के दिन घर पर कई फल आते हैं जिनमें केला भी होता है। ऐसे में तैयार होने से पहले इंस्टेंट ग्लो के लिए केले का फेस पैक (Banana Face Pack) बनाकर लगाया जा सकता है। आधा केला लेकर मसल लें। इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं और फेस पैक बना लें। चेहरे पर इस फेस पैक को 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं। यह फेस पैक चेहरे पर नेचुरल क्लेंजर की तरह काम करता है।

अगला लेख