Begin typing your search...

घर पर यूं करें Manicure, चुटकियों में खूबसूरत और चमकदार दिखने लगेंगे नाखून!

क्या आपको पता है पार्लर की जगह आप घर बैठे भी मैनीक्योर कर सकती हैं. आइए जानते हैं कुछ टिप्स के बारे में जिससे बिना झंझट के घर पर आप आसानी से मैनीक्योर कर सकते हैं.

घर पर यूं करें Manicure, चुटकियों में खूबसूरत और चमकदार दिखने लगेंगे नाखून!
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Sept 2024 6:47 PM IST

Manicure At Home: मैनिक्योर न सिर्फ हाथों को सुंदर बनाता है बल्कि नाखूनों को भी हेल्दी रखता है. अगर आप पार्लर जाकर मैनिक्योर करने के बजाय घर पर ही इसे करने की सोच रही हैं तो यहां एक आसान तरीका बताया गया है जिससे आप अपने नाखूनों को खूबसूरत और चमकदार बना सकती हैं.इन आसान स्टेप को फॉलो करके करके आप घर पर ही प्रोफेशनल की तरह मैनिक्योर कर सकती हैं यह न केवल आपके नाखूनों को सुंदर बनाता है बल्कि आपकी देखभाल और साफ-सफाई की आदत को भी बढ़ाता है.


मैनिक्योर करने की सामग्री

  • नाखूनों का कटर और फाइल
  • नेल पॉलिश रिमूवर
  • नेल पॉलिश (बेस कोट, कलर कोट और टॉप कोट)
  • नेल ब्रश और क्यूटिकल ऑयल
  • गर्म पानी और साबुन
  • स्क्रब या नाखून पैड

नाखूनों की सफाई

सबसे पहले, अपनी नाखूनों पर लगी हुई पुरानी नेल पॉलिश को नेल पॉलिश रिमूवर से हटा दें. इसके बाद, अपने हाथों को गर्म पानी और साबुन से धोकर अच्छी तरह से सुखा लें. इसक बाद कटिकुल को मुलायम करने के लिए नाखूनों के चारों ओर हल्के से कटिकुल ऑयल लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. यह स्टेप करने के बाद कटिकुल को नरम ब्रश से या क्यूटिकल पुशर से धीरे से push करें और हटाएं.

स्क्रब करें

अब नाखून कटर और फाइल का इस्तेमाल करके नाखूनों को अपनी मनचाही लंबाई और आकार दें. ध्यान दें कि नाखूनों को बहुत छोटा या बहुत ज्यादा काटने से बचें. नाखूनों के चारों ओर के त्वचा को स्क्रब करें ताकि डेड स्किन सेल्स हट जाएं. इसके बाद, हाथों और नाखूनों को मॉइश्चराइज करने के लिए हैंड क्रीम लगा सकते हैं. आप चाहें तो नाखूनों पर मॉइश्चराइजर भी अच्छे से लगा सकते हैैं.

नेल पॉलिश लगाएं

ये स्टेप पूरा होने के बाद नेल पॉलिश का बेस कोट लगाएं. इसके बाद, अपने फेवरेट कलर की नेल पॉलिश लगाएं. लास्ट में एक और कोट लगाएं जिससे नेल पेंट लंबे समय तक टिकी रहें. अगर नेल पॉलिश लगाते समय कहीं पर लगे हुए रंग को साफ करना हो तो नाखून के चारों ओर एक छोटे से ब्रश या क्यू-टिप से धीरे-धीरे साफ कर सकते हैं. लास्ट में आपके नाखून सुंदर और चमकदार दिखने लगेंगे.

अगला लेख