Begin typing your search...

बच्चों को भूलकर भी न खिलाएं ये 3 चीजें, नहीं तो पड़ेगा मंहगा

बच्चे हरी सब्जियां, फल खाने में अक्सर आनाकानी करते हैं और ऐसे में हम उन्हें अक्सर उनके पसंद की चीज़े खाने को दे देते हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि....

बच्चों को भूलकर भी न खिलाएं ये 3 चीजें, नहीं तो पड़ेगा मंहगा
X
Social Media
( Image Source:  Social Media )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Nov 2024 8:24 PM

Do not feed these 3 things to children: अक्सर हम अपने बच्चों की सेहत को लेकर काफी चिंतित रहते हैं कि उन्हें ऐसा क्या खिलाए, जो टेस्टी भी और फायदेमंद भी। बच्चे हरी सब्जियां, फल खाने में अक्सर आनाकानी करते हैं और ऐसे में हम उन्हें अक्सर उनके पसंद की चीज़े खाने को दे देते हैं। मगर क्या आप जानती हैं कि उससे उनकी सेहत पर कैसा असर पड़ता है। आज हम आपको उन तीन चीजों के बारे में बताएंगे, जो बच्चों को खिलाने से बचना चाहिए।

जैम और जेली (Jam and Jelly)

बच्चों को जैम और जेली खाना पसंद होता है। मगर ये उनकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक भी है। जी हां, अक्सर हम बच्चों को ब्रेकफास्ट में ब्रेड जैम या जेली दे देते हैं, जो कि उनके स्वास्थ्य (Do not feed these 3 things to children) के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर आप अपने बच्चे को रोज ब्रेड और जैम खिलाती हैं तो उससे उनमें मोटापे और हार्ट डिजीज का खतरा होता है। जैम और जेली में काफी मात्रा में चीनी होती है, जिसकी वजह से उन्हें कैविटी का भी खतरा रहता है।

मेयोनीज (Mayones)

मोमोज के साथ मेयोनीज खाना सभी को पसंद है, लेकिन किया आपको पता है कि ये हमारी सेहत के लिए कितना नुकसानदायक है। खासकर बच्चों की सेहत पर इनका कितना बुरा असर पड़ता है। हमें बच्चों को इसका सेवन करने से रोकना चाहिए, क्योंकि इसमें भरी मात्रा में हाई ड्रॉजनेटेड ऑयल पाया जाता है, जो कि बच्चों कि सेहत के लिए हानिकारक है। इससे बच्चों में डायबिटीज, मोटापा और हृदय रोग होने का खतरा रहता है। इसके अलावा बच्चों को सिरदर्द की भी समस्या हो सकती है।

do-not-feed-these-3-things-to-children

पकौड़े, समोसे और ब्रेड के साथ केचप खाना हम सभी को पसंद होता है। ऐसे में हम छोटे बच्चों को भी केचप खिलाते हैं, जो कि उनकी सेहत पर काफी खराब असर डालती है। केचप में भरी मात्रा में चीनी होती है, जो कि हमारे बच्चों की सेहत पर काफी खराब असर डालती है। बच्चों में मोटापा, डायबिटीज और हाइपटेंशन का खतरा होता है।

अगला लेख