Begin typing your search...

Diljit Dosanjh ने लंदन में पी जापान की सबसे रेयर कॉफी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश! जानिए इस ड्रिंक की खासियत

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से लाइमलाइट में बने रहते हैं. अब अपने कांन्स आउटफिट के बाद एक्टर एक सबसे महंगी कॉफी को लेकर चर्चा में है. उन्होंने अपनी लंदन यात्रा के दौरान जापान की सबसे दुर्लभ कॉफी पी, जिसकी कीमत 31,000 हजार रुपये है.

Diljit Dosanjh ने लंदन में पी जापान की सबसे रेयर कॉफी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश! जानिए इस ड्रिंक की खासियत
X
( Image Source:  Instagram : diljitdosanjh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 30 May 2025 5:29 PM

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) सिर्फ अपने गानों और फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने मजेदार सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें खाना-पीना बेहद पसंद है, और अक्सर वह नई चीज़ें ट्राय करते रहते हैं. इस बार दिलजीत पहुंचे लंदन और वहां उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे लोग हैरान रह गए.

उन्होंने एक बहुत ही महंगी कॉफी पी जिसकी कीमत थी 265 पाउंड, यानी करीब 31,000!. दिलजीत ने इस अनुभव का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वो लंदन के एक आलीशान कैफे में जाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने वहां ‘जापान टाइपिका नेचुरल’ नाम की खास कॉफी ऑर्डर की, जो जापान के ओकिनावा द्वीप पर उगाई जाती है.

कॉफ़ी लगी फीकी

दिलजीत को यह कॉफी एक सुनहरे कप में सर्व की गई, जैसे ही उन्होंने एक घूंट लिया, तुरंत बोल पड़े अलग फील करूं, यह तो फीकी है कॉफी… साथ में लड्डू, बूंदी भी ले आओ! उनका ये मजेदार रिएक्शन फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. अब उनकी इस फनी वीडियो पर यूजर्स और फैंस के मजेदार रिएक्शन आएं है. एक ने कहा- वह पाजी एक बार फिर अंग्रेजों ने लूट लिया.' दूसरे ने कहा, 'एक एक घूंट हजार का है.' एक अन्य ने कहा, '31 हजार की कॉफ़ी इतने में भारत में 31 बंदे खाना खा लेंगे.'

क्या है जापान टाइपिका नेचुरल कॉफी?

यह कॉफी जापान के ओकिनावा द्वीप की नाकायामा एस्टेट में उगाई जाती है. यह एक बहुत ही रेयर और महंगी कॉफी है, जिसे श्री तात्सुमी किशिमोटो और उनके परिवार द्वारा उगाया जाता है. इस कॉफी को बनाने का तरीका खास होता है इसमें पूरी कॉफी चेरी को धूप में सुखाया जाता है, जिससे इसमें फल जैसी मिठास आ जाती है. यह कॉफी स्वाद में मिट्टी जैसे हल्के हिंट, मसालों की खुशबू और फल जैसी मिठास लिए होती है. इसकी प्रोडक्शन लिमिटेड होने के कारण यह दुनिया की सबसे रेयर और महंगी कॉफियों में गिनी जाती है.

अगला लेख