Begin typing your search...

अपने वॉर्डरोब में शामिल करें Priyanka Chopra का कोरल कलर एलिगेंट सूट सेट, जिसकी कीमत है 18000

अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली प्रियंका कभी भी स्टेटमेंट बनाने में असफल नहीं होती हैं और अपने लुक से हमेशा से ही सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहती है.

अपने वॉर्डरोब में शामिल करें Priyanka Chopra का कोरल कलर एलिगेंट सूट सेट, जिसकी कीमत है 18000
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Feb 2025 10:22 AM IST

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की शादी के लिए मुंबई में हैं. 42 वर्षीय एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने परिवार के साथ प्री-वेडिंग में शामिल हुई. जहां उन्होंने अपने एथनिक ऑउटफिट से अपीयरेंस दर्ज की. हालांकि इस दौरान प्रियंका अपने सिम्पल फैशन स्टेटमेंट का सबका ध्यान अपने ओर खींचने में कामयाब रही. जब उन्हने प्री-वेडिंग के लिए ऑरेंज कलर के सूट में स्पॉट किया.

अपने शानदार फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली प्रियंका कभी भी स्टेटमेंट बनाने में असफल नहीं होती हैं और अपने लुक से हमेशा से ही सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहती है. अब जैसे हर कोई उनके एलिगेंट फैशन का फॉलो करना चाहता है. आइए उनके लुक पर गौर करें और दिवा से कुछ स्टाइल टिप्स लें.

कोरल कलर एम्ब्रायडरी सूट

प्रियंका का कुर्ता सेट शानदार मूंगा रंग जिसे कोरल कलर के नाम से भी जाना जाता है. जो शानदार विस्कोस सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है. पहनावे में मॉडर्न टच स्टाइल के लिए लूज, कम्फर्टेबल फिट, फूल स्लीव्स और वी-नेकलाइन कुर्ता शामिल है. काम्प्लेक्स गोल्डन सेक्विन फ्लावर हाथ की एम्ब्रायडरी एक ग्लैमरस अंदाज जोड़ती है, जो पूरे लुक को निखारती है.

वॉर्डरोब में करें शामिल

एक्ट्रेस ने मैचिंग पैंट के साथ ऑउटफिट को पूरा किया, जिससे एलिगेंस और स्टाइल का सही बैलेंस बना. अगर आप प्रियंका के आउटफिट पर फिदा हैं और इसे अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहते हैं, तो हमने आपका ध्यान रखा है. उनका शानदार कुर्ता सेट ब्रांड 'वन नॉट टू' की वॉर्डरोब से है. जिसकी कीमत 17,960 है.

Priyanka Chopra
अगला लेख