Begin typing your search...

मिठाई-मेवों से अलग, इस बार दिवाली पर दें ये कूल गिफ्ट्स

दीवाली के बहाने हम उन दोस्तों और परिवारवालों से मिलते हैं, जिनसे शायद पूरे साल नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में हम आपको उन्हें देने के लिए कुछ कूल गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं।

मिठाई-मेवों से अलग, इस बार दिवाली पर दें ये कूल गिफ्ट्स
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 28 Oct 2024 4:00 AM IST

दीवाली के बहाने हम उन दोस्तों और परिवारवालों से मिलते हैं, जिनसे शायद पूरे साल नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में हम आपको उन्हें देने के लिए कुछ कूल गिफ्ट्स के बारे में बताते हैं।

बॉडी केयर सेट

स्किन केयर या मेकअप ज्यादातर पर्सनलाइज्ड होते हैं लेकिन बॉडी केयर की चीजें लोग अलग-अलग ब्रांड की इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में शावर जैल का सेट, बॉडी मिल्क या फिर बॉडी बटर के कोंबो भी गिफ्ट में दिए जा सकते हैं।

फ्लावर पॉट

आजकल लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह के सुंदर गमले लगाना बेहद पसंद करते हैं। कम ही लोग हैं जो सादे मिट्टी वाले गमलों को चुनते हैं। ऐसे में आप भी चीनी-मिट्टी से बनने वाले अलग-अलग शेप और साइज में आने वाले गमले उपहार में दे सकते हैं। ये गमले देखने में तो सुंदर लगते ही हैं साथ ही पौधों के शौकीन लोगों के लिए परफेक्ट गिफ्ट होते हैं और उनके घर की शोभा बढ़ाते हैं।

म्यूजिक स्पीकर्स

घर में गाने सुनना सभी को पसंद होता है। ऐसे में अलग-अलग बजट के अनुसार बाजार में स्पीकर्स आते हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं। ज्यादातर स्पीकर्स ब्लूटूथ वाले होते हैं और आसानी से किसी भी फोन से कनेक्ट हो जाते हैं।

सुंदर लैंप

सभी अपने घरों में लैंप तो लगाते ही हैं। लैंप अलग-अलग शेप्स के भी आते हैं और अलग-अलग डिजाइन के भी। आप अपनी पसंद के अनुसार और अपने बजट के अनुसार लैंप खरीद सकते हैं।

बुक सेट दें

बच्चों या बड़ों को बुक सेट (Book Set) भी दिया जा सकता है। ऐसे कई बुक सेट्स हैं जो महंगे आते हैं, जैसे हैरी पॉटर का सेट या फिर लॉर्ड ऑफ द रिंग्स का सेट। इन सेट्स को गिफ्ट्स में देने पर गिफ्ट लेने वाले की एक्साइटमेंट देखने लायक होगी। बुक लवर्स के लिए अच्छे पब्लिशिंग हाउस के सेट्स बेहद मायने रखते हैं

होम फ्रेग्रेंस

घर के लिए होम फ्रेग्रेंस का सेट भी एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन है। फ्रेग्रेंस सेट में मोमबत्ती, धूपबत्ती और फ्रेग्रेंस वाले ऑयल्स भी होते हैं। इन्हें घर पर और सेल्फ केयर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगला लेख