Ganesh Chaturthi 2024: मंबई के इन जगहों पर होता है गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत, तुरंत बनाएं दर्शन का प्लान
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के इस जगहों पर धूमधाम से मनाया जाता है गणेश चतुर्थी का त्योहार. ऐसे में आप अपने दोस्तों के साथ इन जगहों पर दर्शन करने जा सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2024: मुंबई में गणेश चतुर्थी सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि लोगों की भक्ति और आनंद का प्रतीक माना जाता है. हर साल यह त्योहार की जोश और एनर्जी को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है. मुंबई में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि शहर की एकता और सांस्कृतिक को भी दर्शाता है. मुंबई के कई फेमस जगहें जहां पर गणपति बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया जाता है. इन जगहों पर बड़ी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना और उत्सव का हिस्सा बनते हैं. आइए जानते हैं मुंबई के कुछ फेसम जगहें जहां गणेश चतुर्थी बड़े लेवल पर मनाई जाती है.
लालबागचा राजा
मुंबई में गणेश चतुर्थी की बात हो और 'लालबागचा राजा' का नाम न लिया जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता. यह सबसे फेमस गणपति मंडल है, जहां लाखों भक्त हर साल दर्शन करने आते हैं. यहां की मूर्ति करीब 12-15 फीट ऊंची होती है और यह मंडल अपने चमत्कारिक दर्शन के लिए जाना जाता है. यहां 11 दिनों तक भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं.
गिरगांवचा राजा
गिरगांव में गणेश चतुर्थी के दौरान एक अलग ही माहोल और जोश देखने को मिलता है. यहां का गणेश उत्सव भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. गिरगांवचा राजा की विशाल मूर्ती और रंग-बिरंगे पंडाल देखने लायक होता है. इसके साथ विसर्जन के समय गिरगांव चौपाटी पर हजारों लोग जमा होते हैं.
जीएसबी सेवा मंडल, किंग्स सर्कल
इसे 'गणपति का गोल्डन राजा' भी कहा जाता है क्योंकि यहां की मूर्ति को सोने और चांदी के जेवर से सजाया जाता है. जीएसबी सेवा मंडल का गणपति उत्सव 5 दिनों तक चलता है. इस दौरान पारंपरिक साउथ इंडियन भारतीय पूजा और गाने का आयोजन किया जाता है. यहां की सजावट और भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है.
अंधेरीचा राजा
अंधेरी का गणेश चतुर्थी का त्योहार भी मुंबई में काफी फेमस है. अंधेरीचा राजा का मंडल हर साल अनोखी थीम पर बेस्ड होता है. यहां की गणपति मूर्ति का विसर्जन 11वें दिन बड़े धूमधाम से होता है और हजारों भक्त इस फेस्टीवल में शामिल होते हैं. यहां का माहौैल देखने लायक होता है.