Begin typing your search...

वजन बढ़ने के चक्कर में खाते हैं सूखी रोटी तो जान लीजिए घी लगाने के ये फायदे

अगर देसी घी के साथ रोटी का सेवन करते हैं, तो यह रोटी की ताकत को भी दोगुना कर देता है। घी में कई पोषक तत्व होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे में जानते हैं रोटी में घी लगाकर खाने से आपको क्या फायदा हो सकता है।

वजन बढ़ने के चक्कर में खाते हैं सूखी रोटी तो जान लीजिए घी लगाने के ये फायदे
X
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 16 Oct 2024 12:00 AM IST

कई लोगों को लगता है कि घी खाने से वजन बढ़ सकता है और यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। हालांकि, घी में हेल्दी फैट होता है, जो आपकी सेहत के लिए लाभकारी है। स्वास्थ्य के नुकसान के डर से कई लोगों ने रोटी में घी लगाकर खाना बंद कर दिया है। हालांकि, अगर देसी घी के साथ रोटी का सेवन करते हैं, तो यह रोटी की ताकत को भी दोगुना कर देता है। घी में कई पोषक तत्व होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं। ऐसे में जानते हैं रोटी में घी लगाकर खाने से आपको क्या फायदा हो सकता है।

घी में विटामिन ए, विटामिन डी और विटामिन ई सहित पौष्टिक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि घी वाली रोटी खाकर आप एनर्जेटिक महसूस कर पाएंगे। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आपको देसी घी की शुद्धता की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। मिलावट वाला घी कंज्यूम करने से आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी पड़ सकता है।

रोटी पर घी लगाकर खाने से इसकी पौष्टिकता को बढ़ाया जा सकता है। न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक रेगुलरली घी लगी रोटी खाने से आप अपनी इम्यूनिटी को काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं। बार-बार बीमार पड़ने से बचने के लिए आप घी वाली रोटी खा सकते हैं। इसके अलावा शरीर में ताकत की कमी को दूर करने के लिए भी घी वाली रोटी खाई जा सकती है।

सही मात्रा में रोटी पर घी लगाकर खाने से शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है। अगर आप अपनी हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो घी वाली रोटी खाना शुरू कर दीजिए। घी लगी रोटी खाकर आप अपनी बोन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं। इसके अलावा लिमिट में रोटी पर घी लगाने से आप अपनी वेट लॉस जर्नी को भी आसान बना सकते हैं।

अगला लेख