Begin typing your search...

कॉपी किया रे! Alia Bhatt से पहले सब्सयाची की सेम सीक्वेंस साड़ी पहन चुकी हैं ये एक्ट्रेस

हाल ही में आलिया भट्ट ने पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी पहन सारी लाइमलाइट चुरा ली, लेकिन एक्ट्रेस ने ये लुक कॉपी किया है. दरअसल आलिया से पहले दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा अलग रंग की सेम साड़ी पहनें नजर आ चुकी हैं.

कॉपी किया रे! Alia Bhatt से पहले सब्सयाची की सेम सीक्वेंस साड़ी पहन चुकी हैं ये एक्ट्रेस
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 23 Feb 2025 12:30 PM IST

हाल ही में आदर जैन ने अलेखा आडवाणी से शादी रचाई. इस शादी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. जहां शादी में कपूर खानदान की बहू से लेकर बेटियों ने जमकर जलवा बिखेरा. ननद करीना से लेकर भाभी आलिया भट्ट तक एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक से खूब लाइमलाइट लूटी.

हाल ही में आलिया ने अपने साड़ी में ट्रे़डिशनल लुक से सभी का दिल जीत लिया था. पिंक कलर की सीक्वेंस साड़ी में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं आलिया से पहले दीपिका, करीना और प्रियंका चोपड़ा ने सेम पैर्टन में अलग कलर की साड़ी पहनी थी?

आलिया भट्ट की साड़ी

आदर जैन की शादी में आलिया ने सब्यसाची की साड़ी पहनी थी. पेस्टल पिंक सीक्वेंस साड़ी में आलिया बेहद प्यारी लग रही थीं. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज़ और एक डैजलिंग स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पहना था.

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण का स्टाइल गेम भी बेहतरीन है. साल 2024 में लंदन में हुए BAFTA अवार्ड्स में दीपिका ने सब्यासाची की साड़ी कैरी की थी. व्हाइट सीक्वेंस साड़ी के साथ फिटेड ब्लाउज़ में एक्ट्रेस का लुक शानदार था. लाइट मेकअप और मेसी बन के साथ दीपिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.

करीना कपूर

पिछले साल करीना ने एक अवार्ड नाइट के लिए डिज़ाइनर की एक सीक्विन्ड सिल्वर साड़ी पहनी थी, जिसे स्लीवलेस सिल्वर ब्लाउज़ के साथ कैरी किया था. डायमंड इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट रिंग के साथ बेबो ने अपने देसी लुक को और ग्लैमअप किया था.

प्रियंका चोपड़ा

सबसे पहले साल 2023 में प्रियंका ने सब्यसाची की नियॉन ग्रीन रंग की शिमरी सीक्विन्ड साड़ी पहनी थी. साड़ी के साथ सेम कलर का वेलवेट स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया था. आलिया, करीना और दीपिका के अपोजिट, जिन्होंने बन हेयर स्टाइल बनाया, प्रियंका ने अपने बालों को पोकर स्ट्रेट स्टाइल में खुला रखा था.

Kareena kapoor
अगला लेख